Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Flood: बाढ़ में खराब हुई फसल का मिलेगा मुआवजा, किसान 15 सितंबर तक दर्ज करें रिपोर्ट

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:11 PM (IST)

    कैथल में डीसी प्रीति ने बताया कि सरकार ने बारिश से हुए नुकसान के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला है। किसान 15 सितंबर तक फसल खराबे की जानकारी अपलोड कर सकते हैं जिसे राजस्व विभाग सत्यापित करेगा। यह पोर्टल सभी गांवों के लिए है खासकर घग्गर क्षेत्र के 39 गांवों के किसान जहां लगभग 6 हजार एकड़ फसल प्रभावित हुई है वे जानकारी दर्ज करा सकते हैं।

    Hero Image
    किसान ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 15 सितंबर तक दर्ज करें खराबे की रिपोर्ट : डीसी

    जासं, कैथल। डीसी प्रीति ने कहा कि सरकार ने अत्यधिक बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला हुआ है। किसान इस पोर्टल पर आगामी 15 सितंबर तक अपनी फसल खराबे की पूरी जानकारी अपलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान स्वयं, सीएससी सेंटर के माध्यम फसल खराबे की रिपोर्ट दर्ज कर सकेंगे। दर्ज रिपोर्ट का राजस्व विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने यह पोर्टल प्रदेश के सभी गांव के लिए खोला हुआ है।

    अगर किसी किसान की फसल जलभराव के कारण खराब हुई है तो वह अपनी जानकारी इस पोर्टल पर दे सकता है। जिले में घग्गर के बारिश व घग्गर के जल स्तर बढ़ने से इस क्षेत्र के 39 गांवों में करीब 6 हजार एकड़ फसलों में पानी भरने की सूचना है। इन गांवों के किसान अपनी फसल खराबे की जानकारी ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल दर्ज कर सकते हैं।