Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल में सड़क किनारे शराब पी रहे लोगों ने युवक की कर दी हत्‍या

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Apr 2017 10:17 AM (IST)

    कैथल में सड़क के किनारे शराब पी रहे 12.14 लोगों ने मामूली कहासुनी होने पर एक युवक की हत्‍या कर दी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

    कैथल में सड़क किनारे शराब पी रहे लोगों ने युवक की कर दी हत्‍या

    जेएनएन, कैथल। देर रात शराब के नशे में धुत कुछ लाेगों ने मामूली कहासुनी में एक युवक की हत्‍या कर दी। शहर के भगत सिंह चौक के पास कुछ मजदूर रात करीब 11 बजे सड़क के किनारे शराब पी रहे थे। इसी दौरान वहां से संजीव चौधरी नामक युवक वहां से गुजरा। उसकी शराब पीने को लेकर इन मजदूरों से कहासुनी हो गई। पुलिस ने चार आरोपियाें को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। कई अन्‍य फरार हैं। हमलावरों की संख्‍या 12 से 14 बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि शहर के भगत सिं‍ह चौक के पास कुछ मजदूर सड़क किनारे शराब ठेके के बाहर एक रेहड़ी पर शराब पी रहे थे। इसी समय शहर का संजीव चौधरी नामक युवक वहां से गुजरा। सड़क किनारे शराब पीने को लेकर उसकी मजदूरों से कहासुनी हाे गई। कहासुनी से बात हाथापाई तक पहुंच गई।

    यह भी पढ़ें: मिलावट से दूध बन रहा जहर, घबराएं नहीं अब कर सकेंगे आसानी से जांच

    इसी दौरान शराब के नशे में धुत लोगों ने संजीव पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने तेजधार हथियार से उसके सिर पर कई वार किए। इससे संजीव की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

    इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने माैके पर पहुंच कर शव काे अपने कब्‍जे में ले लिया और आरोपियों कर धर-पकड़ के लिए शहर की नाकेबंदी कर दी। शनिवार सुबह चार आरोपियाें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कई अन्‍य अारोपी फरार हैं। संजीव चौधरी शहर के हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था।

    यह भी पढ़ें: फेसबुक पर परवान चढ़ा प्‍यार, मुलाकात हुई तो युवती ने निगला जहर