Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव रसीना में तालाब से पानी निकासी का कार्य शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 01 Jun 2021 06:43 AM (IST)

    गांव रसीना में पिछले कई महीनों से चल रही तालाब के ओवरफ्लो होने की समस्या का हल होना शुरू हो गया है। विधायक रणधीर गोलन के प्रयासों से गांव रसीना ही नही ...और पढ़ें

    Hero Image
    गांव रसीना में तालाब से पानी निकासी का कार्य शुरू

    संवाद सहयोगी, पूंडरी : गांव रसीना में पिछले कई महीनों से चल रही तालाब के ओवरफ्लो होने की समस्या का हल होना शुरू हो गया है। विधायक रणधीर गोलन के प्रयासों से गांव रसीना ही नहीं हलके के कई गांवों में तालाबों से पानी निकासी का कार्य चल रहा है। बता दें कि गांव रसीना के दोनों और तालाब हैं और दोनों ही ओवरफ्लो हो चुके हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास वाले तालाब का पानी रिग रोड को पार कर स्कूल में घुस गया था और अब ये बड़े तालाब का रूप ले चुका था। स्कूल के मैदान में बना ये तालाब न केवल बच्चों को खेलने से वंचित कर चुका था बल्कि इस गंदे पानी से स्कूल पर कई तरह की परेशानियों का साया मंडराने लगा था। खड़े पानी से स्कूल की चारदीवारी गिरने का खतरा बना हुआ था। अब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय की ओर से इस तालाब की निकासी की जा रही है और इसका पानी खेतों में निकाला जा रहा है। बॉक्स मनरेगा के तहत होगी तालाबों की खुदाई इस बारे में जब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कुछ गांवों में ये कार्य सिचाई विभाग द्वारा हो रहा है। जब तालाब खाली हो जाएंगे तो जरूरत के हिसाब से मनरेगा के तहत इनकी खुदाई करवाई जाएगी। बॉक्स विधायक रणधीर गोलन ने बताया कि हलके के कई गांवों में तालाबों के ओवरफ्लो होने के कारण ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। कई गांवों से तालाबों से पानी निकासी का कार्य शुरू करवाया है। तालाबों से पानी निकालने के बाद इनकी खुदाई पर भी काम किया जाएगा। गांवों से पानी निकासी करवाने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। --------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें