Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप को करें डाउनलोड : उपायुक्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Nov 2021 04:52 PM (IST)

    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा

    Hero Image
    सभी अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप को करें डाउनलोड : उपायुक्त

    कैथल (वि) : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के संबंध में मतदाताओं को अपना नाम सूची में शामिल करवाने तथा अपना नाम मतदाता सूची से हटवाने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप जारी किया है। उपायुक्त ने इस संबंध में सभी निर्वाचकों, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, सुपरवाइजरों, बीएलओ को यह एप अपने एंड्रोयड मोबाइल फोन में डाउनलोड करने और इसका मतदाताओं के लिए अधिक से अधिक प्रयोग में लाने के लिए बल दिया है। कोई भी व्यक्ति अपने एंड्रोयड फोन के प्ले स्टोर में जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकता है। इसके लिए मतदाता को सबसे पहले पंजीकृत करना होता है। पंजीकृत मतदाता को उसके मोबाइल पर पासवर्ड जारी होगा। उसमें डाउनलोड उपरांत कोई भी व्यक्ति अपने-आप को नए मतदाता बनने के लिए फार्म नंबर-छह, मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए फार्म नंबर-सात, किसी भी प्रकार की शुद्धि के लिए फार्म नंबर-आठ और एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अन्य स्थान पर स्थानांतरित होने पर फार्म नंबर-आठ क में आवेदन कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी प्रकार मतदाता सूची से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत, ईवीएम व चुनाव से संबंधित जानकारी, अपने मतदाता पहचान पत्र से संबंधित जानकारी तथा चुनावों से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है।