Haryana News: कैथल में MBBS डॉक्टर को मारी गोली, पेट के आर-पार निकली; पैसों के लेनदेन का है मामला
कैथल में रविवार शाम सेक्टर-21 में डॉक्टर परतेश को गोली मार दी गई। डॉक्टर के पेट में गोली लगने के बाद उन्हें बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते यह घटना हुई।

जागरण संवाददाता, कैथल। रविवार देर शाम को शहर के सेक्टर 21 में एमबीबीएस डाक्टर को गोली मार दी। डाक्टर को गोली पेट में लगते हुए आर-पार हो गई। गोली लगने से घायल हुए डाक्टर को लघु सचिवालय के नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सूचना मिलने पर डीएसपी वीरभान सहित दोनों सीआइए की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके से गोली का खोल व लोहे की राड बरामद हुई है। मामला पैसों के लेनदेन का बताया जा रहा है। गोली मारने वाला युवक जितेंद्र नाम का है, जो सेक्टर 21 का ही निवासी बताया जा रहा है। डाक्टर प्रतीक व जितेंद्र के बीच काफी समय से पैसे का लेनदेन चल रहा है, इसी के चलते दोनों में घटना से पहले बहस भी हुई थी।
डाक्टर को गोली मारने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बाक्स- शाम के समय घर से दो अन्य युवकों के साथ कार में सवार होकर सेक्टर 21 में गया था डाक्टर सेक्टर 19 निवासी 26 वर्षीय डाक्टर प्रतीक पुत्र गुलाब सिंह शाहबाद के नजदीक आदेश अस्पताल में नौकरी करता है। रविवार शाम को वह घर से दो अन्य युवकों के साथ कार में सवार होकर सेक्टर 21 में गया था।
वहां हमलावर युवक के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर बहस हो गई। इसके बाद युवक डाक्टर को गोली मारकर फरार हो गया। गोली लगने के बाद डाक्टर प्रतीक भागकर करीब तीन फीट की दीवार कूदकर एक घर में घुस गया। वहां मौजूद लोगों ने डाक्टर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
इस घटना के बाद सीआइए की टीमों ने मौके का दौरा कर घटना का जायजा लिया। सीन आफ क्राइम की टीम ने भी मौके का दौरा कर तथ्य जुटाए। घायल एमबीबीएस डाक्टर प्रतीक के पिता गुलाब सिंह शिक्षा विभाग से अध्यापक पद से रिटायर्ड हो चुके हैं। वर्जन डीएसपी वीरभान ने बताया कि डाक्टर को गोली मारने की घटना की सूचना मिलने पर मौके का दौरा किया है। हमला करने वाले युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।