महानिदेशक होमगार्ड्स देशराज सिंह ने किया ढांड में लगाए गए अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले का निरीक्षण
संवाद सहयोगी ढांड मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत ढांड विकास खंड के तहत लगाए गए अ

संवाद सहयोगी, ढांड मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत ढांड विकास खंड के तहत लगाए गए अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले का होमगार्ड्स के महानिदेशक देशराज सिंह ने शुक्रवार को अवलोकन किया। उन्होंने पात्रों को दी जा रही आवश्यक जानकारी के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए उन्हें प्रेरित करते हुए उनकी सालाना आय में वृद्धि के बारे भी बातचीत की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख से कम है, ऐसे परिवारों की आय को बढ़ाने के लिए इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि इन मेलों के माध्यम से योग्य लाभार्थी विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर अपना स्वरोजगार स्थापित करके जीवन में आगे बढ़कर अपनी आय में वृद्धि कर सकें। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से लोगों को जो जानकारी दी जा रही हैं। उन्होंने मौके पर उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों को भी कहा कि जो भी योग्य लाभार्थी यहां पर आकर योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन करता है उसका पूरा मार्गदर्शन करते हुए निर्धारित मापदंडों के तहत उसे लोन उपलब्ध करवाएं ताकि वह जल्द से जल्द अपना रोजगार स्थापित कर सकें और अपनी आय में वृद्धि कर सकें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, एसडीएम दिलबाग सिंह, डीएसपी रविद्र सांगवान, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।