Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानिदेशक होमगा‌र्ड्स देशराज सिंह ने किया ढांड में लगाए गए अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले का निरीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Dec 2021 06:12 PM (IST)

    संवाद सहयोगी ढांड मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत ढांड विकास खंड के तहत लगाए गए अ

    Hero Image
    महानिदेशक होमगा‌र्ड्स देशराज सिंह ने किया ढांड में लगाए गए अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले का निरीक्षण

    संवाद सहयोगी, ढांड मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत ढांड विकास खंड के तहत लगाए गए अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले का होमगा‌र्ड्स के महानिदेशक देशराज सिंह ने शुक्रवार को अवलोकन किया। उन्होंने पात्रों को दी जा रही आवश्यक जानकारी के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए उन्हें प्रेरित करते हुए उनकी सालाना आय में वृद्धि के बारे भी बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख से कम है, ऐसे परिवारों की आय को बढ़ाने के लिए इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि इन मेलों के माध्यम से योग्य लाभार्थी विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर अपना स्वरोजगार स्थापित करके जीवन में आगे बढ़कर अपनी आय में वृद्धि कर सकें। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से लोगों को जो जानकारी दी जा रही हैं। उन्होंने मौके पर उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों को भी कहा कि जो भी योग्य लाभार्थी यहां पर आकर योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन करता है उसका पूरा मार्गदर्शन करते हुए निर्धारित मापदंडों के तहत उसे लोन उपलब्ध करवाएं ताकि वह जल्द से जल्द अपना रोजगार स्थापित कर सकें और अपनी आय में वृद्धि कर सकें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, एसडीएम दिलबाग सिंह, डीएसपी रविद्र सांगवान, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।