Haryana News: कैथल के सेरधा में पुरानी हवेली हो गई जर्जर, छतों पर से झड़ने लगा मलबा, लोगों में दहशत
सेरधा गांव में बाबा विष्णुपुरी मंदिर के पीछे स्थित एक जर्जर हवेली ग्रामीणों के लिए खतरा बन गई है। हवेली की दीवार गिरने से बिजली के खंभे भी टूट गए थे। आसपास रहने वाले लोग दहशत में हैं और प्रशासन से इसे हटाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी खतरे में हैं इसलिए जल्द कार्रवाई की जाए।

संवाद सहयोगी, राजौंद। गांव सेरधा में बाबा विष्णुपुरी मंदिर के पीछे पुरानी हवेली पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। जो क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़ी लोगों के लिए खतरा बन मंडरा रही हैं।
इसके पास रह रहे लोग मौत के साए में जीने को विवश होकर कर रह गए हैं। कुछ दिन पहले एक दीवार गिर भी चुकी जिससे बिजली का पोल व तारे टूट कर गिर गई, लेकिन रात होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
ग्रामीण रमेश कुमार, दयाल सिंह, पंडित सुनील कुमार, सतीश कुमार, नरेंद्र, सोनू वर्मा, सुरेंद्र मितल, संजय कुमार, नरेंद्र लंबरदार, रमेश कुमार,दयाल सिंह, रामकुमार,नसीब सिंह, कृष्ण जांगड़ा, महिला रानी कमलेश ज्योति देवी, सुनीता, सीमा देवी, कुसुम आरती, रेखा , गुरमति ने बताया कि यह प्राचीन हवेली इतनी जर्जर हालत में है की कभी भी गिर सकती है और कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है।
इन ग्रामीणों ने बताया कि एक तो उनके आवास इन दोनों हवेलियों के आसपास है दूसरा अपने दैनिक कार्यों के लिए दिन में कई कई बार हवेली के समीप से गुजरना पड़ता है, जबकि हवेली की हालत को देखकर यहां रहना तो दूर की बात, समीप से निकलते हुए भी भयानक डर लगता है।
लोगों ने बताया कि यही साथ में बाबा विष्णुपुरी का मंदिर है। यहां रविवार को भारी संख्या में लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए उक्त हवेली रूप जर्जर इमारत को हटवाकर उन्हें अनहोनी आशंका से निजात दिलाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।