Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल जिले के नागरिक अस्पतालों और सामुदायिक केंद्रों में मिलेगी डिजिटल एक्स-रे की सुविधा, मरीजों को होगा फायदा

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 03:12 PM (IST)

    कैथल के नागरिक अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जल्द ही डिजिटल एक्स-रे सुविधा शुरू होगी। इससे मरीजों और डॉक्टरों को सुविधा होगी रिपोर्ट जल्दी मिलेगी और समय की बचत होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में एक्स-रे सुविधा शुरू होने से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या कम हुई है। रिक्त पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए मांग भेजी गई है।

    Hero Image
    अस्पतालों में मिलेगी डिजिटल एक्स रे की सुविधा

    जागरण संवाददाता, कैथल। जिला नागरिक अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विभाग की तरफ से जल्द ही डिजिटल एक्स-रे की सुविधा दी जाएगी। अब यह सुविधा अस्पतालों में न होने मरीजों के साथ-साथ चिकित्सकों को भी दिक्कत आ रही है। ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में यह सुविधा शुरू होने पर लोगों को काफी फायदा होगा। समय की भी इसमें बचत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जिले में छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ 22 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल सहित सभी जगहों पर रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति की गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सरकारी अस्पतालों में डिजिटल एक्स-रे सुविधा से मरीजों को कई तरह के फायदे होंगे।

    इससे एक्स-रे की प्रक्रिया तेज होगी, और डॉक्टरों को मरीज की स्थिति का तुरंत पता चल जाएगा। साथ ही, डिजिटल एक्स-रे से चित्र की गुणवत्ता बेहतर होगी और डाक्टरों को चोट का पता लगाने में मदद मिलेगी।

    स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक्स-रे की सुविधा शुरू करने से काफी फायदा हुआ है। कलायत, राजौंद, पूंडरी सहित गुहला-चीका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे की सुविधा चल रही है।

    कौल व सीवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी जल्द यह सुविधा शुरू होनी है। ग्रामीण स्तर पर एक्स-रे की सुविधा होने से जिला मुख्यालय पर नागरिक अस्पताल में एक्स-रे करवाने वालों की संख्या कम हुई है। पहले एक दिन में 300 से भी ज्यादा एक्स-रे होते थे, जो अब 200 के करीब हैं।

    जिला सिविल सर्जन डॉ रेनू चावला ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी एक्स-रे की सुविधा शुरू हो गई है। इनका डिजिटल करण किया जा रहा है। इसके बाद मरीजों के साथ-साथ चिकित्सकों को फायदा होगा। जल्द रिपोर्ट मिल सकेगी। नागरिक अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ एक है। सर्जन दो हैं। रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर डिमांड भेजी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही चिकित्सकों की नियुक्ति हो जाएगी।