फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर नहीं भरे रुपये, घर पर लगाई गई सील तो तोड़कर फिर किया कब्जा; केस दर्ज
कैथल में एक फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर न चुकाने और सील तोड़ने पर चीका थाना में मामला दर्ज किया गया है। एसएमएफजी इंडिया होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के मैनेजर गुरप्रीत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि शमशेर सिंह ने 13 लाख 64 हजार का लोन लिया था जिसे चुकाया नहीं। अदालत के आदेश पर कब्जा लेने के बाद आरोपी ने ताला तोड़कर दोबारा कब्जा कर लिया।

जागरण संवाददाता, कैथल। एक फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर रुपये ना भरने और घर पर लगाई सील को तोड़ने के मामले में कार्रवाई की गई है।
एसएमएफजी इंडिया होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के कलेक्शन मैनेजर गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर चीका निवासी शमशेर सिंह के विरुद्ध चीका थाना में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी लोन देने का कार्य करती है। जून 2022 में आरोपित ने उनकी कंपनी से 13 लाख 64 हजार रुपये का लोन लिया था। लोन लेने के बाद उसने समय पर कंपनी में रुपये जमा नहीं करवाए थे।
उन्होंने जमीन पर कब्जा को लेकर अदालत में अपील की थी। 20 मार्च को गुहला बिजली निगम के एक्सईएन गौरव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके जमीन पर कब्जा ले लिया था।
इसके दो दिन बाद ही आरोपित ने घर को लगाए ताले तोड़ दिए थे और दोबारा से अपना कब्जा कर लिया था। चीका थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।