Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करंट लगने से राजौंद में महिला और रोहेड़ा गांव में युवक की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2022 06:10 PM (IST)

    राजौंद में महिला व गांव रोहेड़ा में युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद राजौंद थाना पुलिस ने मौके का दौरा किया। पुलिस ने दोनों शवों का प ...और पढ़ें

    Hero Image
    करंट लगने से राजौंद में महिला और रोहेड़ा गांव में युवक की मौत

    संवाद सहयोगी, राजौंद (कैथल) : राजौंद में महिला व गांव रोहेड़ा में युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद राजौंद थाना पुलिस ने मौके का दौरा किया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजनों को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मामले में गांव रोहेड़ा में करंट लगने से पांच बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई। 18 वर्षीय अनिल शनिवार को सुबह साढ़े छह बजे के करीब धान रोपाई के कार्य को लेकर मजदूरों को ट्रैक्टर पर छोड़ने खेत में गया था। ट्रैक्टर खड़ा करके जब वह खेत की तरफ जा रहा था तो खेतों में गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह जमीन पर गिर गया। थोड़ी दूरी पर ही उसका जीजा कर्मवीर मौजूद था, जो मौके पर पहुंचा। इसके बाद बेसुध हालत में कैथल के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। पांच बहनों का इकलौता भाई था अनिल

    गांव पाई निवासी मृतक अनिल पुत्र सताराम अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था। तीनों बहनों की शादी गांव रोहेड़ा में एक ही परिवार में हुई थी। पिछले पांच सालों से वह अपनी बहनों के पास ही गांव रोहेड़ा में रह रहा था। तीनों बहन पूनम, रीना व सुमन के पास रहता था और बहनों ने उसे यही पढ़ाया लिखाया। कुछ दिन पूर्व आए 12वीं के परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण होने पर कैथल में आगे की पढ़ाई के लिए कालेज में दाखिला लेना था, जिसके लिए तैयारी कर रहा था। अनिल की मौत से परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है। बहनों की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं। टुल्लू पंप चलाते समय लगा करंट, महिला की मौत

    संस, राजौंद : स्थानीय वार्ड नंबर 13 में टुल्लू पंप चलाते समय करंट लगने से महिला अनीता की मौत हो गई। शनिवार को अल सुबह वार्ड नंबर 13 निवासी 31 वर्षीय अनीता पत्नी जोगेंद्र पानी की टंकी भरने के लिए टुल्लू पंप चला रही थी, इस दौरान करंट लग गया। करंट लगने से वह बेसुध हो गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका अपने पीछे तीन बेट, आठ, पांच व तीन वर्ष छोड़ गई। पुलिस ने इस मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।