Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी सुजान सिंह ने किया छोटू राम स्टेडियम, हिदू कन्या स्कूल में बनने वाले डेडिकेटेड कोविड सेंटर का दौरा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 02 May 2021 06:56 AM (IST)

    डीसी सुजान सिंह ने देर सायं छोटू राम इंडोर स्टेडियम और हिदू कन्या स्कूल के हाल में बनने वाले डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का दौरा किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीसी सुजान सिंह ने किया छोटू राम स्टेडियम, हिदू कन्या स्कूल में बनने वाले डेडिकेटेड कोविड सेंटर का दौरा

    जागरण संवाददाता, कैथल: डीसी सुजान सिंह ने देर सायं छोटू राम इंडोर स्टेडियम और हिदू कन्या स्कूल के हाल में बनने वाले डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में 104 बेड की व्यवस्था की गई है। सभी के लिए अलग किट, बिस्तर, तौलिया दिए गए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर व्यक्ति यहां रह सके। उनका ठीक प्रकार से इलाज किया जा सके। शौचालयों, पानी, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसी प्रकार हिदू कन्या स्कूल के हाल में प्रोटोकॉल के अनुसार लगभग 50 बेड की व्यवस्था जाएगी और अतिरिक्त अस्थायी शौचालय भी बनाए जाएंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी तैयारियां पूरी रखें ताकि किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं हो। इस मौके पर एसडीएम संजय कुमार, तहसीलदार सुदेश मेहरा, नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह, सिविल सर्जन डा.ओमप्रकाश, कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र वधावन, शब्द दयाल, आशीष चौहान, रमेश कुमार, प्रवीण कुमार मौजूद रहे। सोमवार सुबह 5 बजे तक जनता क‌र्फ्यू लागू, अवहेलना करने वालों पर होगी कार्रवाई

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण संवाददाता, कैथल, डीसी सुजान सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जनहित में शनिवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक जनता क‌र्फ्यू लगाया जाता है। इस दौरान किसी भी प्रकार के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध है। अगर किसी भी व्यक्ति को आपात स्थिति में कहीं आवागमन करना है तो उसके लिए प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी है। जनता क‌र्फ्यू के दौरान प्रात : छह बजे से 10 बजे तक तक शाम चार से छह बजे तक दूध की सप्लाई की जा सकती है। पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर ,क्लीनिक , सरकारी कार्यो में अधिकारियों और कर्मचारियों का आवागमन, मीडिया, टायर पंचर लगाने वालों को छूट दी गई है। इसके अलावा सब्जी और फ्रूट रेहड़ियों के साथ सभी दुकाने बंद रहेगी। यह फैसला विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों और धार्मिक संस्थाओं से मंत्रणा करने के उपरांत जनहित में लिया गया है ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके।