Jind News: बदमाशों ने SBI को ही लगाया चूना, बांबे हाईकोर्ट के फर्जी आदेश भेजकर बैंक से ठग लिए करीब दो करोड़ रुपये
खाता धारकों को पैसे कटने के संदेश आए तो उसी समय सभी बैंक पहुंच गए। बैंक में आने के बाद बवाल शुरू कर दिया और मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस को भी बुला लिया गया था। इसके बाद बैंक मैनेजर ने आश्वासन दिया कि यश बैंक के अधिकारियों से बात करके भेजी गई राशि को फ्रीज करवा दिया है।

एसबीआई को लगाया चूना।
जागरण संवाददाता, कैथल। देश में साइबर ठगी इस तरह से बढ़ गई कि ठगों ने भारतीय स्टेट बैंक से ही एक करोड़ 93 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामला कैथल जींद रोड पुल के नीचे स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा का है। बैंक की अधिकारिक मेल आईडी पर शनिवार दोपहर दो बजकर 21 मिनट पर एक मेल आती है।
मेल में बांबे हाईकोर्ट के नाम से एक फर्जी पत्र भेजा गया था। उसमें चार खाता धारकों के नाम, फोन नंबर और खाता नंबर लिखा था। उसमें लिखा था कि इन खाता धारकों के सारे पैसे तुरंत प्रभाव से दिए गए खाते में भेज दिए जाएं। पत्र में साथ ही अंधेरी पुलिस स्टेशन मुंबई का नाम भी दिया हुआ था।
बैंक के सर्विस मैनेजर रूप लाल को जैसे ही यह पत्र मिला तो बिना मुख्य शाखा प्रबंधक को सूचना दिए ही चारों उपभोक्ताओं के खाते से पैसे एनईएफटी कर दिए। यह राशि कल्लूर फूड इंटरप्राइजिज प्राइवेट लिमिटेड कोच्ची केरल की यश बैंक की शाखा में भेजी गई है। जैसे ही खाता धारकों को पैसे कटने के संदेश आए तो उसी समय सभी बैंक पहुंच गए।
बैंक में आने के बाद बवाल शुरू कर दिया और मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस को भी बुला लिया गया था। इसके बाद बैंक मैनेजर ने आश्वासन दिया कि यश बैंक के अधिकारियों से बात करके भेजी गई राशि को फ्रीज करवा दिया है। जल्द ही यह राशि वापस आ जाएगी। वहीं बैंक मैनेजर ने देर शाम साइबर क्राइम थाना में ठगी की शिकायत दे दी है।
इन लोगों के खाते से भेजे गए हैं रुपये
गांव बालू निवासी सुभाष चंद के खाते से 79 लाख 23 हजार
अंबाला रोड निवासी डॉ. एके मित्तल के खाते से 64 लाख 54 हजार
गांव तितरम निवासी जगरूप के खाते से 26 लाख 48 हजार
गांव भैणी माजरा निवासी नरेंद्र कुमार के खाते से 23 लाख 25 हजार
बैंक के सर्विस मैनेजर रूप लाल की गलती से किसी कंपनी के खाते में दोपहर करीब तीन बजे चार खाता धारकों के एक करोड़ 93 लाख रुपये गए हैं। इसको लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था। यश बैंक के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गई थी। इसके बाद यश बैंक की तरफ से भी राशि को होल्ड कर दिया गया है। उम्मीद है जल्द ही पैसे वापस आ जाएंगे। - संदीप कौशल, मैनेजर, मुख्य शाखा एसबीआई बैंक कैथल।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा में कुछ लोगों के खातों से पैसे निकले हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई थी। बैंक मैनेजर ने बताया कि जो राशि भेजी गई है उसे होल्ड करवा दिया गया है। मामले को लेकर जांच की जा रही है। - इंस्पेक्टर साहिल कुमार, सिविल लाइन थाना प्रभारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।