Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सीवन में डॉक्टरों को बांटी पीपीई किट

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 08 May 2021 06:29 AM (IST)

    कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीवन क्षेत्र में डाक्टरों को पीपीई व सैनिटाइजर किट वितरित की। सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या पांच लाख से ज्यादा हो गई है।

    Hero Image
    कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सीवन में डॉक्टरों को बांटी पीपीई किट

    संवाद सहयोगी, सीवन: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीवन क्षेत्र में डाक्टरों को पीपीई व सैनिटाइजर किट वितरित की। सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या पांच लाख से ज्यादा हो गई है। अब तक पांच हजार से ज्यादा लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। प्रदेश की गठबंधन सरकार इससे जानबूझ कर बेखबर व अनजान बनी बैठी है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से समूचे देश में कोरोना महामारी चली हुई है। इस बीमारी से लोग मर रहे हैं। अस्पतालों में न ऑक्सीजन है, न बेड हैं और न ही जीवन रक्षक दवाइयां हैं। भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश को रामभरोसे छोड़ अपना पीछा छुड़वा लिया है। सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में सेनापति ही नदारद हैं। हर रोज अस्पतालों में बगैर ऑक्सीजन के मरीजों की मौत हो रही है। पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस मौके पर उन्होंने डा. गुलशन नागपाल, डा. राजेंद्र चुटानी, डा. किरण नागपाल, डा. आभा चुटानी, डा. विम्मी सहित अन्य चिकित्सकों को पीपीई किट व सैनिटाइजर भेंट किए। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, सोनू सेठ, विजय सरदाना, नरेंद्र सीड़ा, बृजपाल राणा गोहरां, इंद्रजीत मदान, राकेश खानपुर व विमल मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणदीप सुरजेवाला ने गुहला में बांटी पीपीई किट

    गुहला-चीका: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हम सभी को मिलजुलकर इससे लड़ाई लडऩी है्र तभी इस लड़ाई से जीता जा सकता है। गुहला-चीका में अस्पताल में जाकर डाक्टरों को तीन पीपीई किट व सैनिटाइजर वितरित किए। इस मौके पर सुदीप सुरजेवाला, सतबीर भाणा, ईश्वर नैन, बृजपाल राणा, अधिवक्ता दलबीर नैन व नरेंद्र सीड़ा मौजूद थे।