CM नायाब सैनी 25 सितंबर को पंचकूला से करेंगे लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ, हर महीने 2100 पाकर सशक्त होंगी महिलाएं
कैथल में डीसी प्रीति ने बताया कि 25 सितंबर को हरियाणा सरकार दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करेगी जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पंचकुला से करेंगे। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करके सशक्त बनाना है। योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को 2100 रुपये प्रति माह सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे।

जागरण संवाददाता, कैथल। डीसी प्रीति ने बताया कि 25 सितंबर को सरकार द्वारा दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा राज्य में महिलाओं के लिए शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री इस दिन पंचकुला से इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
डीसी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता मजबूत करने, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करके महिला सशक्तिकरण को बढावा देना है, जिससे उनकी समग्र भलाई और सामाजिक भागीदारी को बढावा मिल सके, ओर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना पात्र प्रत्येक पात्र महिला को 2100 रुपये प्रति माह की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में वितरित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।