चार महीने बाद हुई पार्को में सफाई, एजेंसी को वर्क आर्डर जारी
नगर परिषद की तरफ से जवाहर और चिल्ड्रन पार्क की देखरेख का वर्क आर्डर संबंधित एजेंसी को जारी कर दिया गया है। करीब चार महीने पहले दोनों पार्को की देखभाल का ठेका खत्म हो गया था। अब नई एजेंसी ने काम संभाल लिया है और पार्को में सफाई करवाई जा रही है।

जागरण संवाददाता, कैथल : नगर परिषद की तरफ से जवाहर और चिल्ड्रन पार्क की देखरेख का वर्क आर्डर संबंधित एजेंसी को जारी कर दिया गया है। करीब चार महीने पहले दोनों पार्को की देखभाल का ठेका खत्म हो गया था। अब नई एजेंसी ने काम संभाल लिया है और पार्को में सफाई करवाई जा रही है। इस कार्य पर एक साल में करीब 45 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। जिस स्थिति में एजेंसी को पार्क दिए जाएंगे उसी स्थिति में एक साल बाद पार्क वापस लिए जांएगे। हालांकि फिलहाल दोनों पार्को में लाखों रुपये के रिपेयर का कार्य होना है। रिपेयर का कार्य नगर परिषद करेगी या एजेंसी यह अभी तय नहीं हो पाया है। जिस एजेंसी ने अब काम लिया है वह पार्को में साफ-सफाई, सिक्योरिटी गार्ड, माली और छोटी-मोटी टूट फूट की रिपेयर करवाएगी। अगर इस एक साल के दौरान कुछ नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी एजेंसी की होगी। एजेंसी की तरफ से दोनों पार्को की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। बता दें कि दोनों ही पार्क शहर के बीच में बने हुए हैं। शहर के लोग सुबह-शाम पार्को में सैर करने के लिए आते हैं। चार महीने से ठेका न होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी।
ये हैं पार्को में मुख्य समस्याएं
चिल्ड्रन पार्क में करीब पांच लाख रुपये की लागत से म्यूजिक फाउंटेन लगाया गया है। इसमें फव्वारे से निकलने वाले पानी के साथ म्यूजिक बजता था। बिना देख-रेख के यह फाउंटेन कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है। जवाहर पार्क में लगाए गए फव्वारे भी खराब पड़े हैं। इसके अलावा चिल्ड्रन पार्क में बनाया गया डा. हरगोबिद तारामंडल करीब दो साल से बंद है। कोरोना शुरू होने पर तारामंडल बंद किया गया था, जिसे आज तक भी शुरू नहीं किया गया है। चिल्ड्रन और जवाहर पार्क में बने तालाब में गंदगी जमा हो चुकी है। गंदगी के कारण तालाबों का पानी गंदा हो रहा है। चिल्ड्रन पार्क में नगर परिषद की तरफ से लाखों रुपये की लागत से बच्चों के लिए झूले लगाए गए थे। लगभग सभी झूले टूटे हुए हैं। पार्क में बनाया गया डायनासोर पार्क बदहाल हो चुका है। डायनासोर के स्टेचू टूट चुके हैं।
वर्जन
जवाहर और चिल्ड्रन पार्क की देखरेख का वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। एजेंसी ने साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। रिपेयर या अन्य जो भी कार्य होंगे उन्हें भी दुरुस्त करवा दिया जाएगा।
कुलदीप मलिक, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।