Move to Jagran APP

CBSE Board 10th Result 2024: सीबीएसई एग्जाम रिजल्ट में बेटियों का रहा दबदबा, 94.58 फीसदी आया परीक्षा परिणाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आज सीनियर सेकेंड्री (12th) क्लास का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब सेकेंड्री (10वीं) कक्षा का रिजल्ट भी जारी ( CBSE Board Result 2024 Class 10th) कर दिया गया है। सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। अगर हम पास प्रतिशत की बात करें तो परीक्षा परिणाम 94.58 फीसदी रहा है।

By Surender Kumar Edited By: Monu Kumar Jha Mon, 13 May 2024 09:12 PM (IST)
CBSE Board 10th Result 2024: सीबीएसई एग्जाम रिजल्ट में बेटियों का रहा दबदबा, 94.58 फीसदी आया परीक्षा परिणाम
दसवीं और 12वीं कक्षा का शानदार परीक्षा परिणाम आने पर ओएसडीएवी स्कूल में डांस करते विद्यार्थी। जागरण

जागरण संवाददाता, कैथल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से सोमवार को 10वीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम देख विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। इस बार भी लड़कियों ने परीक्षा परिणाम में बाजी मारी है। परीक्षा परिणाम की सूचना पर विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखाई दिया।

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के तहत कक्षा कक्षा 10वीं में लगभग 5179 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिनमें 3164 लडक़े व 2015 लड़कियां शामिल थी। इनमें से 5156 बच्चों ने परीक्षा को पास किया है। वहीं 12वीं में लगभग 4299 बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें 2515 लड़के व 1784 लड़कियां शामिल रही।

इनमें से 4267 बच्चों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया। सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में लड़कियों के परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 94.58 रहा व लडक़ों का प्रतिशत 82.16 रहा। परीक्षा परिणाम देखने के बाद बच्चों ने एक दूसरे को व स्टाफ सदस्यों का मुहं मीठा करवाकर बधाई दी।

10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में कीर्तिमान की लगी झड़ी

ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल के दसवीं व12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यालय में उल्लास का वातावरण बन गया। 12वीं की परीक्षा में कुल 298 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। विज्ञान संकाय में दीपेंद्र ने 98 प्रतिशत अंक लिए। स्कूल का दावा है कि दीपेंद्र ने अपने संकाय में जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

दक्ष ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा योगिता ने 96 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में लविशा चावला ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, कशिश एवं यशस्वी सोनी ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा राशि बंसल ,महक एवं यश मित्तल ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान अर्जित किया।

विषय अनुसार रसायन विज्ञान विषय में एक छात्र ने अधिकतम 100 अंक, अकाउंटेंसी में तीन छात्रों ने अधिकतम 100 अंक, अर्थशास्त्र में एक छात्र ने अधिकतम 100 अंक, वाणिज्यिक अध्ययन विषय में एक छात्र ने अधिकतम 100 अंक ,गणित विषय में एक छात्र ने अधिकतम 99 अंक, शारीरिक शिक्षा विषय में चार छात्रों ने अधिकतम 99 अंक, जीव विज्ञान विषय में एक छात्र ने 99 अधिकतम अंक, भौतिकी विषय में दो छात्रों ने अधिकतम 98 अंक, अंग्रेजी विषय में चार छात्रों ने अधिकतम 98 अंक, कंप्यूटर में एक छात्र ने अधिकतम 98 अंक, प्राप्त किए।