Updated: Wed, 04 Jun 2025 12:00 PM (IST)
कैथल में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। पहली घटना में ढांड निवासी सीमा के घर से चोर 3 लाख 40 हजार रुपये के गहने और डेढ़ लाख रुपये नकद चुरा ले गए। दूसरी घटना में राजकुमार के घर से 1 लाख 12 हजार रुपये के गहने और दस हजार रुपये की नकदी चोरी हुई। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, कैथल। कैथल में चोर दो घरों से नकदी और सामान चोरी कर ले गए। पहले मामले में ढांड निवासी सीमा की शिकायत पर ढांड थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि वह एक जून को बच्चों के साथ पिहोवा उसकी सहेली के घर गई थी और रात को वहीं रुक गई थी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रात को उसकी मां तारो देवी खाना खाने के बाद उसके भाई के घर जाकर सो गई थी। दो जून काे उसकी मां ने वापस घर आकर देखा तो बाहर का ताला ऐसे ही लगा हुआ था। घर के अंदर गई तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उसकी मां ने उसे फोन करके चोरी के बारे में बताया।
चोर उसके घर से तीन लाख 40 हजार रुपये के सोना-चांदी के आभूषण और डेढ़ लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। ढांड थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल राजेश कुमार को सौंप दी है।
दूसरे मामले में ढांड निवासी राजकुमार की शिकायत पर ढांड थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि वह ढांड बस स्टैंड के पास किराए पर रहता है। वह 30 मई को परिवार के साथ गांव हसनपुर कार्यक्रम में गया था।
एक जून को वे घर वापस आए तो गेट के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। चोर उसके घर से एक लाख 12 हजार रुपये के सोना के आभूषण और दस हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। ढांड थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआइ बलजोर सिंह को सौंप दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।