कैथल में जहर पिलाने के प्रयास का केस दर्ज
एक व्यक्ति को घर में घुस कर जबरदस्ती जहर पिलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। गांव दयोरा निवासी शराबा ने सदर थाने में शिकायत दी है।

जागरण संवाददाता, कैथल : एक व्यक्ति को घर में घुस कर जबरदस्ती जहर पिलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। गांव दयोरा निवासी शराबा ने सदर थाने में शिकायत दी है।
शिकायत में बताया कि पांच अप्रैल वह अपने घर में सो रहा था। रात करीब 12 बजे एक व्यक्ति घर में आया और जबरदस्ती उसे जहर पिलाने का प्रयास करने लगा। आरोपित ने मुंह पर कपड़ा ढका हुआ था। हाथापाई के दौरान कपड़ा उतर गया और आरोपित की पहचान सुखबीर के रूप में हुई। शोर सुन कर आरोपित भाग गया था। जांच अधिकारी एएसआइ रामनिवास ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ----------------- आत्महत्या का प्रयास करने पर मामला दर्ज
जासं, कैथल : पुलिस ने आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप एक युवक पर मामला दर्ज किया है। गांव बड़सीकरी निवासी 24 वर्षीय विशाल के 164 के बयान अस्पताल में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने लिए गए थे। विशाल ने बताया कि सात अप्रैल को पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था। कुछ देर बाद ससुराल पक्ष के लोग पत्नी और उसके बेटे को ले गए। उन्होंने उसके ऊपर थूका और कहा कि कहीं जाकर मर जा। समाज में अपमान के कारण उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। युवक का इलाज चंडीगढ़ पीजीआइ में चल रहा है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने विशाल के बयान दर्ज कर उस पर आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ------------ घर से आभूषण चोरी, मामला दर्ज
जासं, कैथल : चोर एक घर से आभूषण चोरी कर ले गए। इस मामले में बिजली निगम से रिटायर्ड कर्मचारी फ्रेंड्स कालोनी निवासी रामभज ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि उसने घर में सफेदी करवाने के लिए मजबूर लगाए हुए थे। 26 मार्च को काम शुरू किया गया था और घर का सामान खुले में रख दिया था। आठ अप्रैल को काम पूरा हो गया और सामान कमरों में रख दिया। उनकी एक अटैची में रखे आभूषण गायब मिले हैं। अटैची में आभूषण रखे थे। जांच अधिकारी एएसआइ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।