Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिटायर्ड सैनिक के बेटे से की लाखों रुपये की ठगी, अमेरिका भेजने के नाम पर 38 लाख का चूना; दो लोगों पर केस दर्ज

    Kaithal Crime News हरियाणा के कैथल में सेवानिवृत्त हुए सैनिक के बेटे से ठगी करने का मामला सामने आया है। बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर 38.40 लाख रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा अमेरिका में नौकरी करने के लिए जाना चाहता था। इसी के आधार पर आरोपीने उन्हें फर्जी टिकट पकड़ाकर लाखों का चूना लगा दिया।

    By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका भेजने के नाम पर 38 लाख का चूना

    कैथल, जागरण संवाददाता। Kaithal Crime News: हरियाणा के कैथल में सेवानिवृत्त हुए सैनिक के बेटे से ठगी करने का मामला सामने आया है।

    सैनिक के बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर 38.40 लाख रुपये की ठगी की गई है। गांव पबनावा निवासी कृष्ण कुमार की शिकायत पर सेक्टर-06 अर्बन एस्टेट करनाल निवासी आरोपित संजीव शर्मा और उनकी पत्नी ममता के विरुद्ध ढांड थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी के लिए अमेरिका जाना चाहता था बेटा

    शिकायत में बताया कि वह सेना से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुआ था। इस समय वह सिंचाई विभाग में कार्यरत है। उसका बेटा लक्ष्य 12वीं पास है और बेरोजगार है।

    वह नौकरी के लिए अमेरिका जाना चाहता था। उसके दोस्त राजौंद निवासी सागर ने उसे दोनों आरोपितों के बारे में जानकारी दी थी। वह जुलाई 2022 में आरोपित संजीव से मिला था। उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर 60 लाख रुपये में बात पक्की हुई थी।

    विदेश भेजने के नाम पर की लाखों की ठगी

    उसके बाद नवंबर 2022 से मार्च 2023 तक अलग-अलग तारीख में अलग-अलग राशि आरोपितों को दी थी। उनसे करीब 29.40 लाख रुपये की नकदी और करीब दस हजार अमेरिकी डॉलर ले लिए थे। आरोपित ने इसी दौरान उसके बेटे को प्राइवेट पायलेट लाइसेंस कोर्स करवाने के लिए भी पैसे लिए थे।

    यह कोर्स मैक्सिको में करवाने के लिए कहा था। आरोपित ने 11 मार्च को उसके बेटे की सैलवाडोर की टिकट दी जो जांच के दौरान फर्जी पाई गई थी। आरोपित ने उसके बेटे को अमेरिका भेजने से मना कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Haryana Weather Today: हरियाणा में जमकर बरसे बदरा, कई जिलों में बारिश की संभावना; ठंडा रहेगा मौसम

    पैसे वापस मांगे तो दी धमकी

    कृष्ण कुमार ने बताया कि उसने आरोपित से पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपित संजीव ने कहा कि उसे पर पहले ही 100 से ज्यादा ठगी के केस दर्ज हैं।

    पुलिस भी उसका कुछ नहीं कर सकती। कुछ पुलिस कर्मचारी उसके साथ मिले हुए हैं और वह उन्हें पैसे देता है। जांच अधिकारी एएसआई बलजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Gurugram: 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाला अकाउंटेंट गिरफ्तार, फ्रॉड करके दूसरे बैंक खाते में जमा की थी रकम