Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल में युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दंपती पर केस दर्ज, पैसों के लेन-देन में शख्स ने खाया था जहर

    कैथल में पैसे के लेन-देन से परेशान होकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महेश शर्मा के साले पवन कुमार ने कपिल सैनी और उसकी पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। महेश और कपिल ने मिलकर पिज्जा बर्गर की दुकान खोली थी लेकिन गाड़ी के एक्सीडेंट के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया था।

    By Sunil Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 13 Aug 2025 04:13 PM (IST)
    Hero Image
    युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दंपती पर केस दर्ज

    जागरण संवाददाता, कैथल। पैसों के लेन-देन को लेकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अर्जुन नगर निवासी पवन कुमार की शिकायत पर चंदाना गेट निवासी कपिल सैनी और उसकी पत्नी के विरुद्ध सिटी थाना में केस दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत में बताया कि उसका साला गांव भूना निवासी महेश शर्मा करीब दो साल से उसके पास ही रह रहा था। महेश अविवाहित था और करनाल रोड पर फोन की दुकान पर काम करता था।

    महेश की दोस्ती कपिल सैनी के साथ थी। मई 2025 में महेश और कपिल ने मिलकर अंबाला रोड पर पिज्जा बर्गर की दुकान की थी। इसके बाद महेश अपने दोस्त कपिल की गाड़ी लेकर गांव भूना गया था। रास्ते में गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था और गाड़ी का काफी नुकसान भी हो गया था।

    इस बारे में दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई थी और 14 अगस्त 2025 को एक लाख रुपये देने की बात पर समझौता हो गया था। इस बात को लेकर महेश कई दिनों से परेशान रहने लगा था। दस अगस्त को कपिल की पत्नी ने फोन करके पैसे मांगे थे और गलत भाषा का प्रयोग किया था।

    कपिल और उसकी पत्नी से परेशान होकर महेश ने 11 अगस्त की रात को घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया था। रात को ही महेश को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

    उसके साले महेश ने दोनों आरोपितों से परेशान होकर आत्महत्या की है। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआइ दलबीर को सौंप दी है।