कैथल में साइबर ठगी का मामला, शख्स के खाते से उड़ाए 8 लाख रुपये
कैथल में साइबर ठगों ने खुराना रोड निवासी ईश्वर चंद गुप्ता के खाते से 8 लाख 79 हजार 999 रुपये निकाल लिए। ठगों ने बिना जानकारी के पैसे दूसरे खातों में ट्रांसफर किए। पीड़ित को ईएमआई की अपर्याप्त राशि का मैसेज मिला जिसके बाद उन्हें ठगी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, कैथल। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से आठ लाख 79 हजार 999 रुपये निकाल लिए। खुराना रोड निवासी ईश्वर चंद गुप्ता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि ठगों ने उसके खाते से बिना जानकारी के पैसे निकाल कर दूसरे बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए हैं।
उसका एचडीएफसी बैंक में खाता है। उसके खाते से हाउस लोन की ईएमआइ की किश्त कटती हैं। उसके पास मैसेज आया कि उसके खाते में ईएमआइ की पर्याप्त राशि नहीं है। उसका बकाया पैसा केवल 45 हजार रुपये बताया गया।
यह राशि उसने 20 अगस्त को बैंक में जमा करवाई थी। बैंक स्टेटमेंट देखने पर सामने आया कि 29 जुलाई से दो अगस्त के बीच खाते से बिना जानकारी के कुल आठ लाख 79 हजार 999 रुपये निकाले जा चुके हैं।
रकम को कई बार अलग-अलग किश्तों में निकाला गया, जिसमें चार लाख, तीन लाख और अन्य रकम शामिल है। पीड़ित के अनुसार इस संबंध में उसके पास न तो कोई ओटीपी आया और न ही बैंक की तरफ से कोई मैसेज मिला था। ठगों ने राशि को धोखाधड़ी से दूसरे बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआइ जसबीर सिंह को सौंप दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।