कैथल में विवाहिता से मारपीट का मामला, आरोपी ने पीड़िता से आभूषण भी हड़पे; केस दर्ज
कैथल जिले में विवाहिताओं से मारपीट के तीन अलग-अलग मामले सामने आए हैं। तितरम थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति पर बांझ कहकर प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगाया है। सीवन में एक विवाहिता के साथ सामूहिक मारपीट की गई। शहर में एक अन्य महिला ने मानसिक प्रताड़ना और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।

जागरण संवाददाता, कैथल। हरियाणा के कैथल जिले में विवाहिताओं से मारपीट करने के तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस की तरफ से केस दर्ज किए गए हैं। पहले मामले में तितरम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता की शिकायत पर राममेहर के विरुद्ध तितरम थाना में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया कि आरोपित ने उसे बांझ कहकर अपमानित किया। उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपित ने उसके सोना-चांदी के आभूषण भी हड़प लिए। तितरम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल रेनू को सौंप दी है।
दूसरे मामले में सीवन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता की शिकायत पर सुखविंद्र सिंह, सरदा राम, संतरो देवी, सुमन और संदीप के विरुद्ध सीवन थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि आरोपितों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
सीवन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पीएसआई रजत को सौंप दी है। तीसरे मामले में शहर की एक कॉलोनी निवासी विवाहिता कि शिकायत पर तरुण के विरुद्ध सिटी थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि आरोपित ने उसे मानसिक रूप से परेशान किया और मारपीट की। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल वर्षा को सौंप दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।