Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस स्टैंड कार्यालय की नहीं हो रही साफ सफाई, जगह-जगह गंदगी के ढेर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Sep 2020 06:05 AM (IST)

    कैथल बस स्टैंड कार्यालय की सफाई व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। जगह-जगह गंद

    बस स्टैंड कार्यालय की नहीं हो रही साफ सफाई, जगह-जगह गंदगी के ढेर

    जागरण संवाददाता, कैथल : बस स्टैंड कार्यालय की सफाई व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं जिनसे बदबू फैल रही है। कई-कई दिनों तक गंदगी के ढेरों को कार्यालय से नहीं उठाया जाता। पार्कों की हालात भी दयनीय है। पार्कों की कुर्सियां टूटी हुई है और बैठने का प्रबंध नहीं है। बरसात का पानी कई-कई दिनों तक जमा रहता है। इससे बस स्टैंड के आसपास बदबू फैली हुई है। घास की जगह पार्कों में कीचड़ जमा रहता है। यात्रियों का कहना है कि पार्क में जगह-जगह गंदगी अटी पड़ी है। घास की कटाई नहीं हो रही है। कई बार सफाई की मांग कर चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। अधिकारियों को इसकी तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाक्स-

    स्टाफ पार्किंग के आसपास लंबी-लंबी घास

    ढांड निवासी रमेश ने बताया कि स्टाफ पार्किंग के आसपास लंबी- लंबी घास उगी हुई है। जहरीले जीव निकल रहे हैं। आसपास कूड़ों के ढेर पड़े हुए है। बरसात के समय पार्किंग के आसपास निकलने में परेशानी आती है। पानी एक जगह एकत्रित हो जाता है। विभागीय अधिकारी को कार्यालय की साफ सफाई करवानी चाहिए। ताकि बीमार होने से यात्री परेशान न हो सकें।

    बाक्स-

    मुख्य गेट पर बने गड्ढे

    मुख्य गेट पर गड्ढे बने हुए हैं। बसों को निकलने में परेशानी होती है। पिछले सात महीनों से इसको ठीक नहीं किया जा रहा है। बस पलटने का खतरा रहता है। यात्रियों ने मांग की है कि मुख्य गेट को पक्का किया जाए ताकि आने जाने में बसों को परेशानी का सामना न करना पड़े। जल्द होगा समाधान : कमलजीत

    टीएम कमलजीत ने बताया कि जल्द ही यात्रियों की समस्या का समाधान करवाया जाएगा। सफाई की तरफ कार्यालय में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पार्कों की पानी निकासी के लिए प्रबंध किया जा रहा है। जल्द पाइप लाइन बिछाने के बाद इस समस्या का हल हो जाएगा।