Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहंदीपुर बालाजी व वृंदावन धाम के दर्शन के लिए बस रवाना

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 09 Sep 2019 09:08 AM (IST)

    श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवा समिति की ओर से निशुल्क बस श्री मेहंदीपुर बालाजी व श्री वृंदावन धाम के दर्शन के लिए रवाना की गई। बस को संस्था के वरिष्ठ सदस् ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेहंदीपुर बालाजी व वृंदावन धाम के दर्शन के लिए बस रवाना

    जागरण संवाददाता, कैथल :

    श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवा समिति की ओर से निशुल्क बस श्री मेहंदीपुर बालाजी व श्री वृंदावन धाम के दर्शन के लिए रवाना की गई। बस को संस्था के वरिष्ठ सदस्य व प्रसिद्ध समाजसेवी प्रितिपाल बंसल ने नारियल फोड़कर व पवन गर्ग ने झंडी दिखाकर यात्रा के लिए रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्था के प्रधान कृष्ण सिघल ने बताया कि संस्था की तरफ से हर महीने बस मेहंदीपुर बालाजी धाम, शनि मंदिर मंडेसी व वृंदावन धाम के दर्शनों के लिए जाती हैं। बस दो दिनों में इन धामों की यात्रा करके वापिस आती है। इस बस में जाने वाले श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था भी संस्था करती है। श्रद्धालु यात्रा के दौरान भजनों पर खूब नाच- गाकर यात्रा का आनंद लेते हैं। इन धामों की पूरी कहानियों से श्रद्धालुओं को अवगत करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा पूर्णत पारिवारिक होती है। उन्होंने बताया कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से बाबा के दर्शन करते है, बाबा उनके सब कष्ट हर लेते है। इस मौके पर कृष्ण सिगल प्रधान, प्रवीण गर्ग उपप्रधान, घनश्याम गर्ग, महावीर गोयल, संजीव गर्ग, मोहन गर्ग, अमित गोयल, अनिल गर्ग, संजय गोयल, मनीष जिदल, ईश्वर चंद, राजेन्द्र बल्ली, नरेश गर्ग मौजूद थे।