भाजपा प्रत्याशी लीला राम के पास 7.67 लाख की संपत्ति
विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर कैथल हलके से चुनाव मैदान में उतरे पूर्व विधायक लीला राम से उनकी पत्नी अमीर है। जहां लीला राम पर कुल सम्पति 6 करोड़ 6 लाख है तो वहीं पत्नी के पास 2 करोड़ 98 लाख की सम्पति है।
जासं, कैथल : विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर कैथल हलके से चुनाव मैदान में उतरे पूर्व विधायक लीला राम से उनकी पत्नी अमीर है। जहां लीला राम पर कुल सम्पति 6 करोड़ 6 लाख है तो वहीं पत्नी के पास 2 करोड़ 98 लाख की सम्पति है। शुक्रवार को नामांकन दाखिल के दौरान दिए गए शपथ पत्र में लीलाराम ने अपनी सम्पति की जानकारी दी है। इसमें बताया है कि उनके पास 7 लाख 67 हजार रुपये की नकदी है, जबकि उनकी पत्नी बलबीर कौर के पास 2 लाख 25 हजार रुपये की नकदी है। उनके पास एक लाख 43 हजार रुपये की एफडी तो पत्नी के पास कोई एफडी नहीं है। लीलाराम के पास 43 लाख 95 हजार रुपये और पत्नी के पास 8 लाख 19 हजार रुपये की चल सम्पति है। कुल एक करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये की अचल तो पत्नी के पास 2 लाख 82 हजार रुपये की अचल सम्पति है। जेवरात में लीलाराम के पास 42.5 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत एक लाख 70 हजार रुपये है, जबकि पत्नी के पास 145 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत पांच लाख 80 हजार रुपये है।
बाक्स- मलिक के पास 2.50 हजार की नकदी
कैथल विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे जजपा पार्टी के प्रत्याशी रामफल मलिक ने नामांकन के दौरान अपनी सम्पति की जानकारी दी है। मलिक ने बताया कि 2 लाख 50 हजार रुपये की नकदी है, जबकि उनकी पत्नी के पास 2 लाख 25 हजार रुपये की नकदी है। मलिक के पास 65 लाख 60 हजार रुपये की चल सम्पति तो उनकी पत्नी के पास 38 लाख 90 हजार रुपये की चल सम्पति है। प्रत्याशी रामफल मलिक के पास 100 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 3 लाख 75 हजार रुपये है, जबकि पत्नी के पास 250 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 9 लाख 37 हजार रुपये है। मलिक के पास एक करोड़ 12 लाख 67 हजार रुपये तो पत्नी के पास एक करोड़ 12 लाख 64 हजार रुपये की अचल सम्पति है। रामफल मलिक खुराना गांव के मौजूदा सरपंच हैं। कुल 4 करोड़ 14 लाख 40 हजार रुपये की कुल सम्पति है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।