Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यातायात के संसाधनों के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग हो रहे पिछड़ेपन का शिकार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 11:04 PM (IST)

    संवाद सहयोगी पूंडरी एक्शन एड व जन कल्याण सोसायटी हरियाणा के सदस्यों ने शिक्षा का अधिका

    Hero Image
    यातायात के संसाधनों के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग हो रहे पिछड़ेपन का शिकार

    संवाद सहयोगी, पूंडरी : एक्शन एड व जन कल्याण सोसायटी हरियाणा के सदस्यों ने शिक्षा का अधिकार जन अभियान के दौरान हलके के गांव खेड़ी मटरवा में छात्रों व अभिभावकों के साथ एक जागरूकता बैठक की। बैठक में मौजूद छात्रों, अभिभावकों व मनरेगा मजदूरों को संबोधित करते हुए सुरेश टांक ने बताया कि यातायात के संसाधनों के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पिछड़ेपन का शिकार हो जाते है। जहां छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहरों-कस्बों तक शिक्षा संस्थानों में जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं गांव के गरीब परिवारों को भी अनेक समस्याएं आ रही है। सतीश कुमार ने कहा कि हमारे गांव में पहले सरकारी बस आती थी जिसका छात्रों व ग्रामीणो को लाभ मिलता था। किसी कारण वह बस बंद कर दी गई है। महाबीर सिंह ने मजदूरों को मनरेगा कानून 2005 की पूर्ण जानकारी दी और गांव एक ओर मनरेगा मेट बनाने और काम की मांग करने व तमाम सुविधाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर स्वाति,महक, मुस्कान, प्रियंका, वैशाली, सपना,बीना,गेजो, कृष्ण,मीनू,सुमन, रघुबीर व संसार आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 जुलाई को जीएम रोड़वेज से मिलेंगे संस्था के पदाधिकारी

    सुरेश टांक ने बताया कि वह अपनी संस्था व अन्य संगठनों के साथ मिलकर 18 जुलाई को महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज कैथल को मिलेंगे और एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें कि अनेक गांवों में सरकारी बस सुविधा उपलब्ध कराने और कुछ गांवों में सरकारी बस के चक्कर बढ़ाने को लेकर मांग रखी जाएगी, ताकि शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को शहर आने जाने में कोई परेशानी न हो।