Haryana: खुशखबरी! आशा और आंगनबाड़ी वर्कर को भी अब सरकार देने जा रही है लाभ, इन लोगों को पहले से हो रहा फायदा
Kaithal News मोदी सरकार ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में आंगनबाड़ी और आशा वर्करों को भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना में जोड़ा गया है। योजना से जुड़ने के बाद जिले की 934 आशा वर्करों व 1264 आंगनबाड़ी वर्करों का पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज हो सकेगा। अभी तक 60 करोड़ रुपये से 85 हजार लोगों का इलाज हुआ है।

जागरण संवाददाता, कैथल। केंद्र सरकार ने गुरुवार को आम बजट पेश किया। इस बजट में आंगनबाड़ी व आशा वर्करों को भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना में जोड़ा गया है। इस योजना से जुड़ने के बाद जिले की 934 आशा वर्करों व 1264 आंगनबाड़ी वर्करों का पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज हो सकेगा।
बता दें कि भारत सरकार की तरफ से 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की थी। अब तक इस योजना से पांच लाख 31 हजार 506 लोगों को जोड़ा जा चुका है। छह लाख 16 हजार लोगों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले पांच साल में अब तक 85 हजार लोगों का इलाज इस योजना के तहत निशुल्क हो चुका है।
इनके इलाज पर 60 करोड़ की राशि खर्च हो चुकी है। जिले में 22 सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी इस योजना से जोड़ा गया है। इन सभी अस्पतालों में लोगों का इलाज इस योजना के तहत निशुल्क हो रहा है। पांच लाख रुपये तक का इलाज लोग इस योजना के तहत फ्री करवा सकते हैं। योजना से जुड़ने के लिए जिला नागरिक अस्पताल सहित पैनल पर जुड़े सभी अस्पतालों में भी पात्र लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इंसानियत हुई तार-तार! संतान पैदा न होने पर महिला को ससुराल वालों ने खंभे से बांधकर पीटा, जब बहन गई बचाने; फिर जो हुआ
आंगनबाड़ी वर्करों को मिलेगा योजना का लाभ
हरियाणा आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की राज्य महासचिव शकुंतला शर्मा ने बताया कि जिले में 1264 आंगनबाड़ी वर्कर हैं। इस योजना से सभी वर्करों को जोड़ने से फायदा होगा। उनकी मांग है कि सरकार ने इस योजना के तहत सर्जरी तो निशुल्क की हुई है, लेकिन ओपीडी को लेकर लोगों को पैसे देने पड़ते हैं। इसे भी निशुल्क किया जाना चाहिए ताकि गरीब वर्ग से जुड़े लोगों को इलाज में फायदा मिल सके।
आशा वर्करों को होगा फायदा
जड़ौलाआशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान सुषमा जड़ौला ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही आयुष्मान योजना का लोगों को फायदा हो रहा है। इस योजना के तहत लोगों का निशुल्क इलाज होता है। जिले की 934 आशा वर्करों को भी इस योजना से जोड़ा गया है, जो अच्छी बात है। जड़ौला ने कहा कि आशा वर्कर लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं में काम रही है। आशा वर्करों की जो अन्य मांगें हैं। उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।