Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए 18 अगस्त तक करें आवेदन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2022 07:34 PM (IST)

    जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य मुहर सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में रिक्तियों में प्रवंश के लिए योग्य अभ्यर्थी 18 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए 18 अगस्त तक करें आवेदन

    कैथल (वि): जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य मुहर सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक स्तर 2022-23 में कक्षा 11 में उपलब्ध रिक्तियों पर प्रवेश के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। यह आवेदन 18 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे। इसकी पात्रता के अंतर्गत शैक्षणिक स्तर 2021-22 में सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में उसी जिले या राज्य में कक्षा 10 में अध्ययन किया हो, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित है और वे वहां प्रवेश पाना चाहते हैं। अभ्यर्थी की जन्म तिथि एक जून 2005 और 31 मई 2007 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के मध्य होनी चाहिए। यह सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए मान्य है, जिनमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु मापदंड बनाए गए हैं, जिनमें विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक स्तर 2021-22 में कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर संबंधित जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 में उपलब्ध रिक्तियों के लिए नवोदय विद्यालय समिति के मापदंड के अधीन प्रवेश हेतु चयन किया जाएगा। जिले के अनुसार योग्यता सूची तैयार की जाएगी और रिक्तियों के अनुरूप विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में रिक्तियों के अनुरूप विद्यार्थियों का चयन करने के बाद राज्य स्तर पर सामान्य योग्यता सूची तैयार की जाएगी। एनसीसी, स्काऊट एंड गाइड तथा खेलकूद के लिए अतिरिक्त महत्व दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें