एक वर्ष पहले दो सरकारी कालेज खोलने की हुई थी घोषणा, राजौंद में नहीं मिल रही जमीन
सरकार ने पिछले वर्ष रक्षा बंधन पर्व पर जिले में राजौंद व सीवन खंड के गांव लदाना चक्कू में सरकारी कालेज खोलने की घोषणा की थी। जिसके तहत उसी वर्ष कालेजों में बीए संकाय की 60 सीटों की मंजूरी दे दी थी।

कमल बहल, कैथल : सरकार ने पिछले वर्ष रक्षा बंधन पर्व पर जिले में राजौंद व सीवन खंड के गांव लदाना चक्कू में सरकारी कालेज खोलने की घोषणा की थी। जिसके तहत उसी वर्ष कालेजों में बीए संकाय की 60 सीटों की मंजूरी दे दी थी। इस दौरान कालेजों के भवन स्थापित करने को लेकर भी कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद गांव लदाना चक्कू में तो ग्राम पंचायत ने जमीन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन एक साल बीतने के बाद अभी तक राजौंद के कालेज की जमीन नहीं मिल पा रही है। लदाना चक्कू में कालेज के लिए डाला जा चुका है प्रस्ताव
सीवन खंड के गांव लदाना चक्कू में 13 एकड़ जगह में कालेज बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए पंचायत ने जमीन का प्रस्ताव डाल दिया है। निर्माण कार्य को लेकर दस्तावेज सरकार को भेजे गए हैं। जैसे ही सरकार द्वारा इस प्रक्रिया के तहत अनुमति दी जाएगी तो यहां पर भवन के निर्माण को लेकर कार्य शुरू किया जाएगा। राजौंद में ढूंढी जा रही जमीन, नहीं मिली रही
राजौंद में नए बनने वाले कालेज के भवन निर्माण के लिए जमीन देखी जा रही है। अभी तक कालेज के निर्माण को लेकर राजौंद में जमीन नहीं मिल पा रही है। कालेज प्रशासन का कहना है कि सरकार के आदेशों के तहत जमीन ढूंढ़ी जा रही है। दोनों कालेजों में बीए की हैं 60-60 सीटें
जिले में पिछले वर्ष बने दोनों नए कालेजों में शुरूआत में 60-60 सीटें दी गई है। बीए संकाय के विषय में कालेजों में हिदी व अंग्रेजी के साथ इतिहास, राजनीति शास्त्र का विषय शुरू किया गया है। इस सत्र से विद्यार्थियों की संख्या 60 से बढ़कर 120 हो जाएगी। खंड में आते हैं 32 गांव, स्थापित हैं दो कालेज
बता दें कि राजौंद खंड के अधीन 32 गांव आते हैं। इस समय इस खंड में सरकारी कालेज और एक गैर-सरकारी कालेज स्थापित है। राजौंद के जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी अधिक होने के कारण इस क्षेत्र के विद्यार्थी जींद जिले में स्थापित कालेजों में पढ़ाई करने जाते हैं। अब राजौंद में सरकारी कालेज के खुलने से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को राहत जरूर मिलने की संभावना है। वर्जन :
राजौंद में स्थापित किए जाने वाले कालेज के भवन की जमीन देखी जा रही है। यह राजौंद नगर में ही बनाया जाएगा। इस पर जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही जमीन देखकर इसके भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
- कमलेश ढांडा, राज्यमंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।