Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल में बस स्टैंड की बदहाली पर भड़के परिवहन मंत्री अनिल विज, इंचार्ज और ड्राइवर को किया सस्पेंड

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 05:00 AM (IST)

    परिवहन मंत्री अनिल विज ने कैथल बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया और गंदगी देखकर भड़क गए। उन्होंने शौचालयों में सफाई ना मिलने पर बस अड्डा इंचार्ज को निलंबित कर दिया। साथ ही बस को सवारियों से धक्का लगवाने पर ड्राइवर को भी सस्पेंड कर दिया। विज ने खाने-पीने की कैंटीन पर सामान की जांच की और फूड एंड ड्रग विभाग को सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    बस स्टैंड के शौचालयों में गंदगी देख भड़के विज, बोले सुधर जाओ नहीं तो कार्रवाई करुंगा

    जागरण संवाददाता, कैथल। शुक्रवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे परिवहन मंत्री अनिल विज अचानक से बस स्टैंड पर पहुंच गए। वे सिरसा से चंडीगढ़ जा रहे थे। आनन-फानन में रोडवेज महाप्रबंधक, पुलिस की टीम और रोडवेज कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज ने शौचालयों में सफाई ना मिलने पर बस अड्डा इंचार्ज सुनील कुमार को निलंबित कर दिया। उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि या तो सुधर जाओ नहीं तो कार्रवाई होगी।

    इसके अलावा बस को सवारियों से धक्का लगवाने पर ड्राइवर मोनू को भी निलंबित कर दिया। जिस कर्मचारी ने बस में बैटरी रखी थी, उस पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

    कैंटीन के सामान की जांच

    बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद मंत्री ने खाने-पीने की कैंटीन पर सामान की जांच की। बिस्कुट और नमकीन को खाकर चेक किया। इसके बाद पानी भी पिया। मौके पर ही फूड एंड ड्रग विभाग की टीम को खाने के सामान के सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए। पीने के पानी की बोतल पर जो मुहर लगी हुई थी उसकी भी जांच करने के लिए कहा गया है कि सही है या नहीं।

    एक बूथ संचालक विज के आते ही दुकान बंद कर भाग गया। उसमें रखे सामान के सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा वहां खड़ी एक प्राइवेट बस के चालक और परिचालक से भी बस के चलने के समय को लेकर पूछताछ की। टिकट कैसे काट रहे हो, यह जानकारी ली।

    प्राइवेट बसों की टिकटों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। बस स्टैंड पर मौजूद लोगों से भी सुविधा को लेकर बातचीत की। बस स्टैंड पर साफ-सफाई, शौचालयों की सफाई और खाने-पीने का सामान अच्छी क्वालिटी का रखने के निर्देश रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत को दिए गए हैं। जिस कमरे में कर्मचारी की ड्यूटी हो और वह ना हो तो उस भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया।

    यह भी पढ़ें- 'देखेंगे...देख रहे हैं...कर रहे हैं, ये शब्द अपनी भाषा से निकाल दें अधिकारी', जनता दरबार में पुराने तेवर में दिखे अनिल विज

    'काम करता हूं तो ही सात बार विधायक बना हूं'

    परिवहन मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को कहा, मैं काम करता हूं तभी जनता ने सात बार विधायक बनाया है। आप लोगों के बस स्टैंड की जिम्मेदारी दी गई है तो काम करना ही पड़ेगा। या तो कर्मचारी सुधर जाएं नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहो। जिस दिन मुझे यह विभाग मिला था उसी दिन कर्मचारियों को सोच लेना चाहिए था कि काम करना पड़ेगा।

    सरकार काम नहीं करती है तो जनता माफ नहीं करती है। अगर कर्मचारी ठीक से काम नहीं करेंगे तो मैं भी कर्मचारियों को माफ नहीं करूंगा। सवारियों का काम बसों को धक्का मारने का नहीं है। अगर बस में कमी थी तो उसे चलने ही नहीं देना था। दोबारा इस प्रकार की गलती भूल कर भी ना हो जाए।

    मांगी गई है पुरानी बसों की जानकारी

    मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिन डिपो में पुरानी बसों को भेजा गया है इसकी जानकारी मांग ली गई है। किस डिपो में कितनी बसें भेजी गई हैं, कौन-सी बस कितनी पुरानी है, बसें चलने लायक हैं या नहीं। इसकी रिपोर्ट आने के बाद इस समस्या का भी समाधान कर दिया जाएगा।

    गीता जयंती पर जरूरत के हिसाब से बसों को भेजा जाएगा। किसी यात्री को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जिस समय अनिल विज गाड़ी में बैठ रहे थे तो यात्रियों ने कहा कि कुरुक्षेत्र के लिए अंतिम बस साढ़े सात बजे है।

    इस टाइम को बदल कर नौ बजे तक किया जाए। इस पर विज ने रोडवेज महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी अधिकारी अपनी तैयारी करके आएं।

    यह भी पढ़ें- अनिल विज ने जताई थी हत्या की आशंका, विधानसभा में गूंजा मामला; कांग्रेस ने मांगा सरकार से जवाब