प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में भेजे गए 1.71 करोड़ रुपये की राशि : कमलेश ढांडा
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में हर सिर पर छत की प्रतिबद्धता को निभाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इस कड़ी में राजौंद नगर पालिका के दायरे में गरीब वंचित को उनके घर के निर्माण के लिए लाभार्थियों को एक करोड़ 71 लाख 50 हजार रुपये की राशि जारी की गई है। इससे पूर्व भी कलायत पालिका में 719 लाभ पात्रों के खाते में छह करोड 86 लाख 50 हजार रुपये की राशि भेजी गई थी।

जागरण संवाददाता, कैथल : महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में हर सिर पर छत की प्रतिबद्धता को निभाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इस कड़ी में राजौंद नगर पालिका के दायरे में गरीब, वंचित को उनके घर के निर्माण के लिए लाभार्थियों को एक करोड़ 71 लाख 50 हजार रुपये की राशि जारी की गई है। इससे पूर्व भी कलायत पालिका में 719 लाभ पात्रों के खाते में छह करोड 86 लाख 50 हजार रुपये की राशि भेजी गई थी।
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने वीरवार को अपने निवास स्थान पर जन समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। बिना घर वाले चिह्नित लोगों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत तीन किश्तों में राशि जारी की जा रही है। इसमें मकान की नींव भरे जाने पर एक लाख रुपये, लेंटर लगाए जाने के बाद एक लाख रुपये तथा मकान का निर्माण पूरा होने के बाद पेंट होने पर 50 हजार रुपये की राशि दी जाती है। ढांडा ने कहा कि राजौंद पालिका द्वारा पहली किश्त के 97 लाभार्थियों को एक लाख रुपये, दूसरी किश्त के 62 लाभार्थियों को एक लाख रुपये, तीसरी किश्त के 23 लाभार्थियों को 50 हजार रुपये जारी किए गए हैं। इस प्रकार एक करोड़ 71 लाख रुपये 50 हजार रुपये की राशि सभी लाभार्थियों को उनके खाते में भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी 394 लाभार्थियों को पहली किश्त, 135 लाभार्थियों को दूसरी किश्त और नौ लाभार्थियों को तीसरी किश्त दी जा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।