पेट में कीड़े के संक्रमण को रोकने में एल्बेंडाजोल की गोली प्रभावी : नैन
जिलेभर के स्कूलों में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में कृमि मुक्ति दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जागरण संवाददाता, कैथल :
जिलेभर के स्कूलों में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में कृमि मुक्ति दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन सुरेंद्र नैन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित की। कहा कि पेट में कीड़ों की वजह से शरीर में खून की कमी हो जाती है। कीड़ों की वजह से बच्चों की एकाग्रता व स्मरण शक्ति पर विपरित प्रभाव पड़ता है और उनका पूर्ण विकास भी नही हो पाता। उन्होंने कहा कि अच्छी आदतें जैसे कि खाने से पहले व शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना, नाखुनों को छोटा रखना, बाजार में बिकने वाली खुली वस्तुएं, कटे हुए फल ना खाना, पीने के साफ पानी का प्रयोग करना, खुले में शौच न करना को शामिल करके पेट में कीड़ों के संक्रमण से बचा जा सकता है। पेट में कीड़े के संक्रमण का समाप्त करने के लिए वर्ष में दो बार एक साथ एक वर्ष से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाती है। गोली को अच्छी तरीके से चबाकर खाना होता है। इस मौके पर सिविल सर्जन ने अपने हाथों से बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित की। उन्होंने बताया कि 594 सरकारी स्कूल, 325 प्राईवेट स्कूल, 1270 आंगनवाड़ी केंद्रों, 35 कोचिग सेंटरों, 20 आईटीआई आदि में 3 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई।
आंगनबाड़ी सेंटर में बच्चों को दवा खिलाई
सीवन : खंड सीवन के गोबिदपुरा के आंगनबाड़ी सेंटर में कृमि मुक्ति दिवस के तहत बच्चों को दवा खिलाई गई। आंगनबाड़ी वर्कर प्रकाश कौर ने बताया कि बच्चों को यह गोली खाना खाने के बाद दी जाती है। यह दवाई एक से दो वर्ष के बच्चों को खिलाई गई। एक वर्ष के बच्चों को आधी गोली व दो वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को पूरी गोली खिलाई गई ताकि यदि बच्चों के पेट में कीड़े हैं तो उनका समय पर खात्मा किया जा सके।
बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल की गोली
पूंडरी: बीपीआर स्कूल बच्चों को पेट के कीड़े मारने वाली दवाई एल्बेंडाजोल खिलाने के अभियान की शुरूआत की गई। हलका विधायक प्रो. दिनेश कौशिक की धर्मपत्नी संध्या कौशिक ने बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर छात्राओं को अपने हाथों से गोली खिलाई। कौशिक ने कहा कि वर्तमान सरकार आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में बेहतर ढंग से काम कर रही है। केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ आज देश की आधी आबादी को मिल रहा है, वहीं सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा किया गया है। उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास भटनागर, स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा, स्कूल निदेशक अश्विनी गुप्ता, महेंद्र फौजी, सुदामा शर्मा, होशियार सिंह, सुशील शर्मा व अश्विनी शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी भी मौजूद थे। डॉ. विकास भटनागर ने बताया कि पूंडरी ब्लाक में 36423 टारगेट बच्चों में से 29976 बच्चों को आज दवा खिलाई गई। इस अभियान का मॉक राउंड 20 अगस्त को होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।