विवादित स्थल पर डा. आंबेडकर की पुण्य तिथि मनाने पर प्रशासन ने लगाई रोक
चीका के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के एक कोने में विधायक ईश्वर द्वारा स्थापित करवाई गई डा. भीम राव आंबेडकर की मूर्ति के समक्ष डा. अंबेडकर की पुण्यति ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, गुहला चीका : चीका के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के एक कोने में विधायक ईश्वर द्वारा स्थापित करवाई गई डा. भीम राव आंबेडकर की मूर्ति के समक्ष डा. अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाने के कार्यक्रम पर प्रशासन ने रोक लगा बलियां लगा दी। यहां किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी ई। विवादित स्थल के अंदर कोई भी व्यक्ति घुस ना पाए इसके लिए प्रशासन ने मूर्ति स्थल के बाहर सुबह ही पुलिस तैनात कर दी गई थी। पुलिस कर्मी दिन भर सादे कपड़ों में मूर्ति स्थल के पास टहलते नजर आए। प्रशासन द्वारा दिखाई गई सख्ती के बाद ऐन मौके पर विधायक ईश्वर सिंह को अपना कार्यक्रम बदलकर सिनेमा रोड स्थित आंबेडकर भवन में करना पड़ा जहां पर विधायक के साथ डीसी सुजान सिंह ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।बता दें कि विधायक ईश्वर सिंह ने पिछले दिनों रुलदू राम की अगुवाई में आंबेडकर सभा का गठन कर चीका के राजकीय स्कूल के एक कोने में आंबेडकर की मूर्ति स्थापना के लिए निर्माण शुरू करवाया था। इस निर्माण पर एतराज जताते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जगजीत सिंह ने इसे स्कूल की जमीन हथियाने की साजिश बताया था और इसको लेकर विधायक व जगजीत सिंह के बीच अच्छी खासी नोक झोक भी हुई थी।
जगजीत सिंह ने इस निर्माण को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर 19 नवंबर को सुनवाई करते हुए न्यायालय ने 25 नवंबर तक स्टे लगा दिया था। 25 नवंबर की सुनवाई में अदालत ने स्टे को 17 दिसंबर तक बढ़ा दिया था। अदालत द्वारा दिए गए स्टे के बावजूद रूलदू राम व आंबेडकर सभा ने इस स्थान पर रविवार को डा. आंबेडकर की पुण्य तिथि मनाने का कार्यक्रम रखा था। इस पर रोक लगाते हुए प्रशासन ने इस स्थान पर बलियां लगा पुलिस तैनात कर दी।
कार्यक्रम की जानकारी नहीं
उन्होंने कहा कि आंबेडकर मूर्ति स्थल पर पुलिस तैनात करने जैसे कोई आदेश हमारे पास नहीं आए थे। डीसी को डा.आंबेडकर की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने चीका आना था। उन्हीं की अगुवाई के लिए मूर्ति स्थल के पास कुछ देर के लिए पुलिस की जिप्सी खड़ी की गई थी। इस स्थल पर कार्यक्रम होने के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। केहर सिंह, चीका थाना इंचार्ज। ----------------

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।