काम में कोताही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई: उपायुक्त प्रदीप दहिया
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पोर्टल यानि सीएम विडो पर आने वाली शिकायतों या समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करना सुनिश्चित करें। सीएम विडो पर आई शिकायतों में लंबित शिकायतों को पहले निपटाएं। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। कोताही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कैथल : उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पोर्टल यानि सीएम विडो पर आने वाली शिकायतों या समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करना सुनिश्चित करें। सीएम विडो पर आई शिकायतों में लंबित शिकायतों को पहले निपटाएं। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। कोताही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सीएम विडो पर आई शिकायत को समय पर नहीं देखने पर उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उपायुक्त लघु सचिवालय में सीएम विडो विषय के संदर्भ में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बता दें कि जिले में अब तक 15 हजार 835 शिकायतें आई थी, जिनमें से 14 हजार 888 का निस्तारण कर दिया गया है। शिकायतें दूर करने में जिले का प्रतिशत 94.02 है। शिकायतों में से 546 लंबित हैं, जिनमें से 365 ओवरड्यू हो चुकी हैं।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने ओवरड्यू हुई शिकायतों के संदर्भ में डीडीपीओ, राजस्व, डीआरडीए, डीडीए, एलडीएम, पुलिस, लोक निर्माण, समाज कल्याण, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की एक-एक करके बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी विभाग शिकायतों को दूर करने में जो समयावधि तय की गई है, उसी के अनुसार कार्य करें। ओवरड्यू हो चुकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का निवारण करें ताकि संबंधित व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों की जवाबदेही तय है। एक माह में कोई भी शिकायत ओवरड्यू नहीं होनी चाहिए। शिकायत से संबंधित की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट तुरंत पोर्टल पर अपलोड करें ताकि जिला का स्कोर बेहतर हो सके।
इस मौके पर एसडीएम मनीष कुमार लोहान, सीटीएम गुलजार अहमद, जिप सीईओ सुरेश राविश, अतिरिक्त सीईओ अमित कुमार, डीएसपी कुलवंत सिंह, डीआइओ दीपक खुराना, कार्यकारी अभियंता डा. केएस पठानिया, सीएमजीजीए कुनाल, डीआरओ चांदी राम, डीडीपीओ कंवर दमन, डीएसडब्ल्युओ कुलदीप शर्मा, सिविल सर्जन डा.जयंत आहुजा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।