हरियाणा के कैथल में युवक की टांगे तोड़ने के आरोप में AAP विधायक समेत 11 पर केस
हरियाणा के कैथल जिले के गुहला में एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित गुरुचरण की शिकायत पर पंजाब के AAP विधायक और उनके दो बेटों समेत 11 लोगों के खिलाफ अपहरण और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि सरपंच चुनाव को लेकर विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

File Photo
जागरण संवाददाता, कैथल। गुहला के गांव खरका में मंगलवार को एक युवक का अपहरण करके मारपीट की गई। इस मामले में पातड़ा पटियाला के गांव चिचड़वाला निवासी गुरुचरण की शिकायत पर पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक और उसके दो बेटों सहित 11 लोगों पर गुहला थाना में अपहरण सहित कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि विधायक और उसके परिवार से सरपंची के चुनाव पर विवाद चल रहा है। मंगलवार को वह गुहला के गांव खरका में सीमेंट और बजरी के रुपये देने आया था। इसी दौरान चार गाड़ियों में आए बदमाशों ने बंदूक के बल पर उसका अपहरण कर लिया। बदमाश उसे नरवाना ले गए और वहां उसके साथ मारपीट की।
उसकी टांग भी तोड़ दी गई। उसी समय बदमाशों के पास विधायक के बेटे की वीडियो काल आई थी जिसमें उसे धमकी दी गई कि अगर उसने आगे से उसके पिता के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई वीडियो क्लिप बनाई तो जान से मार देंगे। इस मामले में
गुहला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि गुरुचरण की शिकायत पर विधायक और उसके दो बेटों सहित 11 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।