Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: हिसार में 15 गांव के लाेगों को मिलेगा बेहतर इलाज, नया CHC सीवन भवन बनाने की तैयारी में जुटा प्रशासन

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:48 PM (IST)

    कैथल के सीवन में सरकारी अस्पताल का नया भवन जल्द बनेगा। पुराने जर्जर भवन को तोड़कर आधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा जिससे 15 गांवों के लोगों को फायदा होगा। नए अस्पताल में 30 बेड होंगे और एक्स-रे जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। अस्पताल को अस्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है जहाँ मरीजों को कोई खास दिक्कत नहीं हो रही है।

    Hero Image
    सीवन में जल्द बनेगा सीएचसी सीवन का नया भवन, 15 गांव के लाेगों को होगा फायदा (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, सीवन। नगर में नए सरकारी अस्पताल भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। वर्तमान में संचालित सरकारी अस्पताल को अस्थायी रूप से अन्य भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। अब पुराने जर्जर भवन को तोड़कर उसी स्थान पर आधुनिक अस्पताल भवन का निर्माण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगरानी समिति के सदस्य बलविंदर जांगड़ा, मनोनीत पार्षद सतीश मुंजाल व भाजपा नेता संजय कंसल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि नए अस्पताल के निर्माण के बाद लोगों को सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं नगर में ही उपलब्ध हो जाएंगी। पहले कई बार मरीजों को जिला स्तर के अस्पतालों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब उनकी यह समस्या दूर हो जाएगी।

    लोगों ने कहा कि आने वाले दो वर्षों में नए अस्पताल का निर्माण पूरा कर इसे फिर से पुराने स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस अस्पताल से लगभग 15 गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

    नया भवन बनने के बाद अस्पताल में बेड की संख्या भी बढ़ेगी। अब छह बेड से काम चलाया जा रहा है, जबकि स्वीकृत बेड की संख्या 30 है। वहीं एक्स-रे की सुविधा भी नया अस्पताल बनने के बाद मिलेगी।

    नया भवन बनने के बाद सुविधाओं में होगा इजाफा: डॉ. हरकीरत

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज एवं चिकित्सा अधिकारी डा. हरकीरत ने बताया कि नया अस्पताल 30 बेड का होगा, जबकि पुराना अस्पताल मात्र छह बेड का था। नए भवन में एक्स-रे सहित सभी तरह की पैथोलॉजी टेस्ट सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों के लिए रिहायशी क्वार्टर भी बनाए जाएंगे।

    उन्होंने बताया कि अस्पताल भवन के निर्माण में लगभग 20 से 24 माह का समय लगने की संभावना है। इस बीच अस्पताल को अस्थायी स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे मरीजों को अधिक दिक्कत नहीं आ रही है।

    उन्होंने बताया कि पुराने अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 180 मरीज ओपीडी में आते थे, जबकि वर्तमान अस्थायी भवन में यह संख्या 140 से 150 तक बनी हुई है। नए अस्पताल के निर्माण से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी।