पहले होटल में लिया कमरा, फिर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड दोनों ने एक साथ निगला जहर... हरियाणा में हैरान करने वाला मामला
कैथल के पूंडरी में एक होटल में प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवती ने जहर खा लिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

संवाद सहयोगी, पूंडरी (कैथल)। कस्बा पूंडरी के एक होटल में प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती ने जहर निगल लिया। इस घटना में युवती की मौत हो गई, जबकि युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार युवक पूंडरी कस्बा के गांव करोड़ा व युवती गांव हाबडी की निवासी बताई जा रही है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के ही पिता इस दुनिया में नहीं है।
मंगलवार को दोनों ने कैथल रोड पर स्थित एक निजी होटल में कमरा लिया और दोनों ने सल्फास निगल लिया। दोपहर के लगभग एक बजे कमरा लिया, इसके करीब एक घंटे बाद पुलिस को युवक व युवती के जहर निगलने की सूचना मिली।
पूंडरी पुलिस चौकी प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस होटल में पहुंची थी। दोनों को जब पूंडरी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया तो 19 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।
20 वर्षीय लड़का आईसीयू में दाखिला है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। घटना को लेकर दोनों के स्वजन को जानकारी दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।