कैथल में खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत, तीन दिन में दूसरा हादसा
कैथल में खेतों में काम करते समय करंट लगने से दो किसानों की मौत हो गई है। कलायत में सबमर्सिबल मोटर बंद करते समय किसान राजेश की मौत हो गई वहीं सिसमौर में किसान सोहन लाल की करंट लगने से जान चली गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और किसानों से बारिश के मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है।
जागरण संवाददाता, कैथल। खेतों में काम करते समय करंट लगने से तीन दिनों में दो किसानों की मौत हो चुकी है। सोमवार को कलायत के गांव कलासर में खेत में सबमर्सिबल मोटर को बंद करते समय तार को हाथ लगने के कारण किसान राजेश की करंट लगने से मौत हो गई थी।
अब दूसरे हादसे में मंगलवार रात को खेतों में काम करने के लिए गए गांव सिसमौर निवासी 38 वर्षीय किसान सोहन लाल की करंट लगने से मौत हो गई। सोहन लाल भी सबमर्सिबल के स्टार्टर के पास खुले तार की चपेट में आ गया था। घटना की सूचना मिलते ही तितरम थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
शव को स्वजन की सहायता से पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। मृतक युवक के चाचा रामप्रताप ने बताया कि रात को उसका भतीजा सोहन लाल खेत में काम करने के लिए गया हुआ था। वहां पर काम करते समय उसका हाथ स्टार्टर को छू गया। वहां तार खुली होने और वर्षा का मौसम होने के कारण उसके भतीजे को करंट लग गया।
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसके घर वापस आने का इंतजार करते रहे। जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं आया तो वे उसे बुलाने के लिए खेत में पहुंच गए। वहां देखा कि सोहनलाल की मौत हो चुकी थी। करंट लगने के कारण उसका हाथ का एक अंगूठा कटा हुआ था। सोहल लाल के परिवार में दो बहनें हैं और माता बीमार है। वह परिवार को अकेला चलाने वाला था।
सोहन लाल की शादी हो चुकी है, जिसके एक बेटा व दो बेटी भी हैं। तितरम थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को शव सौंप दिया गया है। वर्षा के मौसम में सावधानी रखें किसान तीन दिनों से जिले भर में वर्षा हो रही है।
ज्यादातर खेतों में सबमर्सिबल के तार खुले पड़े रहते हैं और स्टार्टर भी खुले में रहते हैं। ऐसे में वर्षा का पानी लगने से उनकी करंट आ जाता है। किसान जैसे ही उन्हें हाथ लगाते हैं तो करंट की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में किसानों को खेतों में सावधानी से काम करना चाहिए। सुरक्षा उपकरणों का सहारा लेना चाहिए या गीले तार से दूर ही रहना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।