Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में काम में लापरवाही से अटके करोड़ों रुपये के 93 विकास कार्य, निगम ने ठेकेदारों को भेजा नोटिस

    कैथल नगर परिषद ने शहर में रुके हुए विकास कार्यों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। परिषद ने काम में देरी करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी किया है और 15 दिनों के भीतर काम शुरू करने का आदेश दिया है। ऐसा न करने पर उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी गई है।

    By Pankaj Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 18 Jun 2025 01:48 PM (IST)
    Hero Image
    ठेकेदारों से की लापरवाही से अटके करोडों रुपये के 93 विकास कार्य (File Photo)

    सुरेंद्र सैनी, कैथल। नगर परिषद की तरफ से शहर में करवाए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने वाले ठेकेदारों की अब खैर नहीं है।

    काम लटकाने वाले ठेकेदारों को नप ने नोटिस जारी कर दिया है। अगर 15 दिनों में बंद पड़े विकास कार्य शुरू नहीं किए तो ब्लैकलिस्ट किए जाएंगे। बता दें कि नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने दो दिन पहले इस बारे में जिला पालिका आयुक्त डॉ. सुशील कुमार को ई-मेल के माध्यम से पत्र लिखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें बताया था कि सरकार द्वारा शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, लेकिन जहां कई विकास कार्य अधूरे पड़े हुए हैं, वहीं कई विकास कार्य आज तक शुरू भी नहीं हो पाए हैं। इससे न केवल लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि सरकार की छवि भी खराब हो रही है।

    ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए। जिला पालिका आयुक्त ने इस पत्र के बाद सेक्टर 20 स्थित कार्यालय में बैठक हुई। इसमें नप के कार्यकारी अभियंता, एसडीओ व जेई सहित टेक्निकल स्टाफ मौजूद रहा।

    12 काम आज तक शुरू ही नहीं हुए

    जिला पालिका आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में डीएमसी ने एसडीओ व जेई से शहर में विकास कार्यों को लेकर बैठक हुई। इसमें 93 काम ऐसे मिले जो लंबित पड़े हुए हैं। इनमें 30 काम ऐसे है जो काफी देरी से चल रहे हैं और 12 विकास कार्य तो आज तक शुरू ही नहीं हो पाए।

    इस कारण वार्ड वासियों के साथ-साथ पार्षदों में भी रोष बढ़ रहा है। डीएमसी ने एसडीओ व जेई को निर्देश जारी करते हुए कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर कार्य शुरू करें। इसकी रिपोर्ट भी दें, अगर कार्य शुरू नहीं होते तो संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करें।

    गली व नालियों सहित अन्य विकास कार्य

    ठेकेदारों द्वारा जो विकास कार्य अटकाए हुए हैं, इनमें वार्डों में गली, नालियां व सड़कें शामिल है। वार्ड नंबर 17 के पार्षद प्रवेश शर्मा, वार्ड नंबर 22 के पार्षद राजेश सिसोदिया ने बताया कि कई कार्य तो आज तक शुरू नहीं हो पाए हैं, इस कारण वार्ड के लोगों को दिक्कत आ रही है।

    अब वर्षा का सीजन भी शुरू हो रहा है, ऐसे में जो गलियां अधूरी पड़े हुई हैं, उन्हें सफर करने में परेशानी आएगी। काम में देरी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।

    काम में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई: डीएमसी

    जिला पालिका आयुक्त डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि शहर के विकास कार्यों को गति देने के लिए कार्यकारी अभियंता, एसडीओ व जेई की बैठक ली गई है। इसमें सभी को निर्देश जारी किए गए हैं कि काम में तेजी लाई जाएगी। 93 में से 30 काम काफी देरी से चल रहे हैं और 12 काम अब तक शुरू नहीं हो पाए हैं।

    इन कार्यों को 15 दिनों में शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं, अगर इसके बावजूद काम शुरू नहीं होते तो संबंधित ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट किया जाएगा। काम में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।