कैथल से मां वैष्णो देवी के लिए 59वीं निःशुल्क धार्मिक यात्रा रवाना, अमरजीत छाबड़ा ने किया शुभारंभ
कैथल में श्री खाटू श्याम एवं सालासर सेवा समिति ने मां वैष्णो देवी धाम के लिए 59वीं मुफ्त धार्मिक यात्रा की बस रवाना की। हरियाणा राइस मिलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने इस यात्रा का शुभारंभ किया और श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना की। समिति के कार्यों से शहरवासियों को लाभ हो रहा है।
जागरण संवाददाता, कैथल। श्री खाटू श्याम एवं सालासर सेवा समिति की तरफ से मां वैष्णो देवी धाम के लिए 59वीं निःशुल्क धार्मिक यात्रा के लिए बस रवाना की गई।
हरियाणा राइस मिलर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने इसका शुभारंभ किया। मनोज सिंगला, चिराग बंसल व सोमनाथ गर्ग ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि संस्था द्वारा जो भी धार्मिक एवं सामाजिक कार्य किए जाते हैं, शहरवासी उनसे बहुत ही लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु इस धार्मिक यात्रा में मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं, उनकी यात्रा मंगलमय हो, मां वैष्णो देवी उनकी मनोकामना पूर्ण करें।
इस अवसर पर अश्वनी गर्ग, पंकज मित्तल, प्रेम मंगला, राजकुमार खोखरी, जगदीश कोहलिया, मुकेश मित्तल, सोनू शर्मा, चिराग बंसल, भीमसेन वधवा, सोमनाथ गर्ग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।