Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: कैथल में पुलिस टीम पर 20 युवकों ने किया हमला, वर्दी फाड़कर दी जान से मारने की धमकी

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:25 PM (IST)

    कलायत में पुलिस टीम पर हमला लाल-नीली बत्ती जांच के दौरान हुआ। शराब के नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की वर्दी फाड़ी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। आरोपियों ने पुलिस को चुनौती दी और कानून को अपने हाथ में लिया।

    Hero Image
    पुलिस टीम पर युवकों ने किया हमला। सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, कलायत। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर लाल-नीली बत्ती, प्रेसर होर्न व बुलेट पटाखा वाहनों की जांच के लिए देर रात्रि अभियान चला रही पुलिस टीम पर 15 से 20 युवकों ने हमला कर दिया।

    घटना उस समय हुई जब पुलिसकर्मी रात्रि करीब 10 बजे बस अड्डा के पास मौजूद थे। थाना प्रबंधक रामनिवास शर्मा ने बताया कि इस दौरान न्यू रेड मून होटल के सामने शराब के नशे में युवकों ने पुलिस के साथ मारपीट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस स्टेशन में तैनात पीएसआइ रवि की शिकायत पर युवकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट करने, वर्दी फाड़ने, जान से मारने की धमकी देने व सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

    बस अड्डे के पास सब इंस्पेक्टर विजय कुमार के साथ पुलिस टीम कार्रवाई में लगी थी। करीब दस बजे थाना में सूचना प्राप्त हुई कि न्यू रेड मून होटल के सामने करीब 20 लड़के शराब के नशे में पुलिस कर्मचारियों के साथ गाली गलौच, हाथापाई व मारपीट कर रहे हैं। विभिन्न पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंची।

    शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी रवि ने बताया कि साथी कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया तो मौके पर युवकों ने हाथापाई की। वर्दी की कमीज का बाएं साइड का सोल्डर फाड़ दिया। युवकों ने पुलिस को चुनौती देते हुए कहा कि कलायत पर हमारा राज चलता है तुम कौन हो। इतना ही नहीं ड्राइवर मंदीप की भी टी-सर्ट फाड़ दी।

    पुलिस ने मौके से युवकों को पकड़ा

    सभी पुलिस कर्मचारियों ने अन्य पुलिस बल को बुलाकर झगड़ा करने वाले हमलावरों को काबू किया। भागते समय कई हमलावरों को शराब के नशे में गिरने-पड़ने से चोटें भी लगी हुई हैं। काबू किए हमलावरों में एक गांव शिमला का निवासी है।

    जबकि शेष कलायत शहर के रहने वाले हैं। इनमें रवि, अन्नु, आदित्य, निखिल, रोहित, अभिमन्यु, अमन व मोहित व अन्य युवक शामिल हैं। नामांकित को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य की धरपकड़ के लिए छापा कार्रवाई जारी है।

    थाना प्रबंधक रामनिवास शर्मा ने बताया कि युवकों ने पुलिस से न केवल गाली-गलौच में थप्पड़ मुक्कों से मारपीट की बल्कि उनके साथ अन्य युवकों ने भी कानून हाथ में लिया। होटल के पास पुलिस की तरफ से युवाओं को काबू करने के लिए की गई कार्रवाई के दौरान कुछ युवक मोटर साइकिल छोड़कर मौका से भाग गए थे।