Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आन-बान-शान की कहानी है 'पगड़ी'

    By Edited By:
    Updated: Tue, 03 May 2016 08:02 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, कैथल हरियाणा की संस्कृति में पगड़ी का विशेष सम्मान है। अपनी पगड़ी का मान सम्मान

    जागरण संवाददाता, कैथल

    हरियाणा की संस्कृति में पगड़ी का विशेष सम्मान है। अपनी पगड़ी का मान सम्मान तो सभी रखते हैं, लेकिन दूसरों की पगड़ी का सम्मान रखना भी उतना ही जरुरी है। पगड़ी एक फिल्म नहीं बल्कि पगड़ी के आन, बान शान की कहानी है। जिसने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। फिल्म के 30 में से 28 कलाकारों ने पहली बार फिल्म में काम किया। बावजूद इसके यह दर्शकों के दिलों पर छा गई और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवार्डों की झड़ी लगा दी। यह कहना है हाल में में रिलीज हुई मशहूर हरियाणवी फिल्म के निर्देशक राजीव भाटिया व फिल्म का मुख्य किरदार रवि चौहान था। जो पगड़ी द ऑनर फिल्म की प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट के साथ कैथल पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म निर्देशक राजीव भाटिया एवं फिल्म के मुख्य किरदार रवि चौहान ने बताया कि लोगों तक विचार रखने का सिनेमा एक अच्छा माध्यम है। सिनेमा पर जो दिखाया जाता है, वह लोगों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ता है। हरियाणा में ऑनर कि¨लग को लेकर बहुत सारे मिथ्या बन चुके हैं। यह फिल्म इस मुद्दे को संवेदनशील और नये नजरिये से पेश करती नजर आ रही है। पगड़ी द ऑनर एक ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति की कहानी है, जो अपने बेटे के प्यार में अपना स्वयं का व्यक्तित्व, अपना सम्मान खो देता है। फिल्म में प्रेम कथा और प्रतिष्ठा की टकराव की परतें खुलती नजर आती हैं।

    रवि चौहान ने बताया कि हरियाणा की संस्कृति में पगड़ी का विशेष सम्मान है। उनकी मूवी पगड़ी द ऑनर हरियाणा की संस्कृति को दर्शा रही है। फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया है, जिसका वह सरकार का धन्यवाद करते हैं। साथ ही फिल्म को हरियाणा वासियों का भी खूब प्यार मिल रहा है, जिसका वह हरियाणा की जनता का भी धन्यवाद करते हैं। राजीव भाटिया ने मूवी के कुछ तथ्यों पर बातचीत करते हुए बताया कि हम अपने अहम को किस तरह वश में रख सकते हैं। एक स्तर तक अपने अहम को नियंत्रण में रखना बहुत जरूरी है। पिछले दिनों हरियाणा में जो ¨हसा हुई, उस पर भी फिल्म यही संदेश दे रही है कि हमारे समाज में ¨हसा की कोई जगह नहीं है। हालात कैसे भी हो, लेकिन एक बातचीत के जरिए भी अपने अहम मुद्दों को सुलझाया जा सकता है। फिल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती पर इस फिल्म का निर्माण किया गया है और ज्यादातर कलाकार हरियाणा से हैं। उन्होंने बताया कि पगड़ी द ऑनर मूवी ने हरियाणा ही नहीं, अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, तभी मूवी को दो नेशनल एवं चार इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजा गया है। मूवी को क्षेत्रीय भाषा में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और बल¨जद्र कौर को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। इस अवसर पर पगड़ी द ऑनर मूवी टीम से समीर, गगन आनंद, निधि मैहला, दक्ष मल्होत्रा, आदि भी मौजूद थे।

    सपना है ट्रालियों में भरकर आए दर्शक-

    फिल्म निर्देशक राजीव भाटिया फिल्म के कलाकारों द्वारा किए गए काम से काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि फिल्म में 28 कलाकार नए है। फिर भी सभी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का काम करके दिखाया। आज इस फिल्म को 30 देशों में दिखाया जा रहा है। दर्शकों से भी अच्छा रिस्पोंस मिला, लेकिन हमारा सपना है कि चंद्रावल की तरह इस फिल्म को देखने के लिए भी दर्शकों की ट्रालियां भरकर आए। यह ऐसी फिल्म है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है। उन्होंने कहा कि पगड़ी फिल्म पगड़ी की आन बान शान की कहानी है। इसमें ऑनर है, लेकिन की¨लग नहीं।