नर्सरी क्लास की दौड़ में मोनिका ने मारी बाजी
जागरण संवाददाता, कैथल : जाट शाइ¨नग स्टार पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद मुकाबलों में बच्चों ने विलक् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कैथल : जाट शाइ¨नग स्टार पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद मुकाबलों में बच्चों ने विलक्षण खेल कौशल का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा की धूम मचाई। बाल गोपालों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लेते हुए अपने भावी नामी खिलाड़ी बनने का संकेत दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जाट शिक्षण संस्थान प्रधान रणबीर ¨सह फौजी ने, पूर्व प्रधान बलवान कोटड़ा, समिति के उपप्रधान संदीप छौत, सचिव कुलदीप गढ़ी व कोषाध्यक्ष रामपाल गुहणा की मौजूदगी में खेलों की घोषणा के साथ किया। शुभारंभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पीटी व डबल शो का प्रदर्शन इस आयोजन को चार चांद लगा रहा था। बच्चों ने पिरामिड बनाते हुए अपनी खेल प्रतिभा को दर्शाया तो वहीं तिरंगा पर आधारित कोरियोग्राफी में संकेत दिया कि तीन रंगों से बना यह तिरंगा केवल कपड़ा मात्र नहीं यह जंगे-ए-आजादी में किए गए महानविभूतियों के संघर्ष को भी प्रति¨बबित करता है। बच्चों ने खेलों की शुरुआत करते हुए साधारण दौड़, बाल रेस, रेस, लेमन रेस, रेड़ी टू स्कूल, बोरी रेस, थ्री लैग रेस में अपने खेल के जलवे बिखरे। कार्यक्रम का आगाज मार्च पास्ट से हुआ जिसमें प्रतिभागी बच्चों ने कतारबद्ध मंच के सामने गुजरते हुए अतिथियों का अभिवादन किया। वार्षिक खेल उत्सव में प्रबंधन समिति की रस्साकसी, महिला अभिभावकों की मटका रेस, अभिभावकों व प्रबंध समिति की रस्साकसी, स्टाफ की मटका दौड़ ने पूरे आयोजन के आकर्षण को एक नया रंग दिया। इस कार्यक्रम में स्कूल के विभिन्न कक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को प्रधान रणबीर फौजी ने सम्मानित किया, जिनमें दूसरी कक्षा के हृषित, तीसरी कक्षा की स्मृति, चौथी की शिवानी, पांचवी के सुमित, छठी के जानव, सातवीं की माधवी, आठवीं के पुनीत तथा नौवीं कक्षा के पुनीत शामिल थे।
इस प्रकार रहे खेलों के परिणाम :
नर्सरी क्लास के साधारण दौड़ में मोनिका प्रथम, रोहित द्वितीय, स्पर्श तृतीय रहे। के.जी. कक्षा की साधारण दौड़ में नीति प्रथम, गौरव द्वितीय, मंयक तृतीय। बाल रेस पहली कक्षा में रोहित प्रथम, दरवेश द्वितीय व अनुभव तृतीय रहे। दूसरी कक्षा में खुशी प्रथम, मुस्कान द्वितीय व रोहित तृतीय। तीसरी कक्षा की लैमन रेस में सुशील प्रथम, खुशी द्वितीय, सुमित तृतीय। चतुर्थ कक्षा की रेडी टू स्कूल दौड़ में शिवम प्रथम, अभिषेक द्वितीय व दीपांशु तृतीय रहे। पांचवी कक्षा की साधारण दौड़ के लड़कों में अंकित प्रथम, अमन द्वितीय, गुरमीत तृतीय रहे। लड़कियों के समूह में आशी प्रथम, मुस्कान द्वितीय व शीतल तृतीय रहे। छठीं कक्षा की लड़कियों की हुई दौड़ में आंचल प्रथम, मुस्कान द्वितीय तथा सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों की थ्री लैग रेस में अभिषेक, अमरजीत प्रथम, मोहित, संदीप द्वितीय व विशु व रजत तृतीय रहे। सातवीं कक्षा की लड़कियों की साधारण दौड़ में मोनिका प्रथम, काफी द्वितीय व सिमरन तृतीय रही। लड़कों की थ्री लैग रेस में अंकित, हिमांशु प्रथम, अभिषेक, सुमित द्वितीय तथा हर्ष व अजय तृतीय रहे। आठवीं कक्षा के छात्रों की बोरी रेस में सुनील प्रथम, नवदीप द्वितीय व नवीन तृतीय रहे। 9वीं कक्षा की लड़कियों की मटका रेस में नीरज प्रथम, ममता द्वितीय तथा वर्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 8वीं से 10वीं तक दौड़ में दीपक प्रथम, सुनील द्वितीय तथा सुधीर तृतीय रहे।
अभिभावकों पर भारी पड़ी समिति
अभिभावकों व प्रबंधन समिति में करवाई गई रस्साकसी में प्रबंधन समिति को विजेता घोषित किया गया। मंच का संचालन मैडम शिवाली गोयल ने किया। स्टाफ की मटका दौड़ में मैडम सरिता प्रथम, कुसुम द्वितीय व प्रेम लता व संतरो तृतीय रही। कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल की खेल कोच सुमन धारीवाल, सरिता सहित कुसुम लता, सुमन ढुल, कुसुम, सुमन मलिक विशेष सहयोग रहा। स्कूल के खेलों में 100 से अधिक बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। विजेता बच्चों को विक्ट्री स्टैंड पर आमंत्रित कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।