कैथल में खुलेगा सरकारी नशा केंद्र
सुरेंद्र कुमार, कैथल : कैथल जिले में पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खुलेगा। सरकार व विभाग से मंजूरी ...और पढ़ें

सुरेंद्र कुमार, कैथल : कैथल जिले में पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खुलेगा। सरकार व विभाग से मंजूरी मिल गई है। यह केंद्र पुराना अस्पताल में स्थापित किया जाएगा और केंद्र 12 बेडों का होगा। इसमें छह पुरुष व छह महिलाओं के लिए बेड की सुविधा दी गई है। मरीजों की यहां निशुल्क जांच व इलाज किया जाएगा। कैथल के अलावा नारनौल जिले में भी नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने की मंजूरी सरकार ने दी है।
कैथल जिले में इस समय कोई भी सरकारी नशा मुक्ति केंद्र नहीं है। इस समय एक संस्था द्वारा गुहला में नशा मुक्ति केंद्र विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है। नशा को छुड़वाने के लिए लोगों को महंगी फीस पर प्राइवेट केंद्रों का सहारा लेना पड़ता है, जिस पर काफी खर्च होता है। ऐसे में सरकार ने लोगों की मांग को देखते हुए सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार व विभाग ने कैथल व नारनौल में केंद्र खोलने की मंजूरी दे दी है। कैथल जिले में पुराना अस्पताल में यह केंद्र खोला जाएगा। इसके लिए दो कमरों व एक हॉल की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। केंद्र के खुलने से यहां लोगों को फायदा होगा।
स्टाफ की हुई नियुक्ति
नशा मुक्ति केंद्र के लिए सिविल सर्जन द्वारा अनुभवी स्टाफ की नियुक्ति की गई है। डॉ. डीसी ठुकराल को इसका इंचार्ज नियुक्ति किया है। एक डाक्टर, दो स्टाफ नर्स, एक फार्मासिस्ट, एक कंप्यूटर ओपरेटर, दो स्वीपर, दो क्लास फोर, तीन चौकीदार की नियुक्ति की गई है।
गुहला व चीका में ज्यादा
नशा करने वाले मरीज
कैथल जिले में बीडी, सिगरेट, शराब, ड्रग्स सहित अन्य प्रकार का नशा करने वाले युवकों की तादाद काफी है। पिछले चार-पांच सालों में काफी इजाफा इसमें हुआ है। यहां तक स्कूल व कॉलेज के युवक भी नशे की लत से पीड़ित है। गुहला व चीका क्षेत्र में नशा करने वाले युवकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। नशा छुड़वाने का इलाज महंगा होने के कारण गरीब लोग इसके इलाज कराने असमर्थ है। अब सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खुलने से नगरवासियों को इसका फायदा होगा।
मुंह व फेफड़ों का होता कैंसर
तंबाकू, बीडी, सिगरेट पान चबाने का नशा करने से मुंह व फेफडों का कैंसर होता है। बीडी व सिगरेट अधिक मात्रा में पीने से कम आयु में ही दांत भी टूटने लगते हैं। ।
सरकार से मिली मंजूरी : सीएमओ
सिविल सर्जन डा. आदित्य स्वरूप गुप्ता ने बताया कि सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खुलने की मंजूरी सरकार से मिल गई है। पुराना अस्पताल में यह केंद्र खोला जाएगा। इसके लिए डाक्टर व स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है। मरीजों की जांच व इलाज निशुल्क किया जाएगा। 12 बेडों का यह केंद्र होगा। इसमें छह पुरुष व छह महिलाओं के लिए बेड की सुविधा दी गई है। एक या दो दिन में इसका उद्घाटन किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।