मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य दोनों एक सिक्केके दो पहलू'
जागरण संवाददाता, कैथल : भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य दोनों एक सिक्के के दो पहलू है और किसी भी समाज के संचालन के लिए इन दोनों की पालना करना अनिवार्य है। हमें अपने मौलिक अधिकारों से पहले अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। संविधान में 11 मौलिक कर्तव्यों का वर्णन किया गया है। देश के कानून की जानकारी आम आदमी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है तथा कानून की यह जानकारी देश के संविधान में मौजूद है। उक्त शब्द जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गगनदीप मित्तल ने शेरगढ़ गाव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित किए गए कानूनी साक्षरता शिविर में कहे।
उन्होंने कहा कि विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आम जन को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर कानूनी साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों में नागरिकों को कानूनी अधिकारों तथा मुफ्त कानूनी सेवाएं आदि की जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि यदि कोई मुकदमा किसी अदालत में लंबित है या आपको मुकदमा करना है, तो आप सिविल जज व न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से लेकर उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय तक और फिर किसी ट्रिब्यूनल, राजस्व न्यायालय, सरकार के सभी कार्यालयों और दूसरे अर्द्ध-न्यायिक निकायों के मामले में कानूनी सहायता ले सकते है। मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में उन्होंने बताया कि इसके तहत सरकारी खर्चे से वकील मिल सकता है, कोर्ट फीस तथा गवाहों का खर्च के साथ ही टाइप आदि का खर्च भी सरकार द्वारा अदा किया जाता है।
इससे पूर्व गगन मित्तल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में शिक्षा विभाग की ओर से मनाए जा रहे पुस्तकालय सप्ताह के अंतर्गत पुस्तकालय कक्ष का उदघाटन किया तथा 15 अप्रैल से 15 मई तक चलने वाले कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रगोली, क्ले आर्ट आदि का भी निरीक्षण कि या। इसके अंतर्गत निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता तथा रगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के उप जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही, विद्यालय के प्राचार्य सुरेश गुलशन, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के समन्वयक अरविंद खुरानिया, सरपंच बलवान सिंह, सत्यवान काला आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा सूचना के अधिकार विषय पर भी अपने विचार रखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।