हरियाणवियों का जज्बा, 100 युवाओं ने दस लाख रुपये जोड़े, बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब में पहुंचाया राशन
पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हरियाणा के युवा आगे आए हैं। कैथल के 100 युवाओं ने10 लाख रुपये जुटाकर 20 गांवों में सूखा राशन और दवाइयां वितरित की हैं। युवाओं की यह टीम फाजिल्का फिरोजपुर सहित कई क्षेत्रों में सहायता पहुंचा रही है। यह सेवा एक महीने तक जारी रहेगी और जरूरतमंदों की मदद की जाएगी।

सुनील जांगड़ा, कैथल। हरियाणा के लोग पंजाब को हमेशा अपना भाई मानते हैं। जब भी किसी पर संकट आए तो एक-दूसरे के साथ खड़े हो जाते हैं। ऐसा ही जज्बा कैथल के 100 युवाओं की टोली दिखा रही है। इन युवाओं ने मिलकर करीब दस लाख रुपये की राशि एकत्रित की और उससे पंजाब के करीब 2500 पीड़ित लोगों तक खाने-पीने का सामान व अन्य सहायता पहुंचाई। आटा, दाल, चावल, चीनी, तेल, पीने का पानी, बिस्कुट और दवाइयां उपलब्ध करवा रहे हैं। अभी यह सेवा एक महीने तक जारी रहेगी।
लगातार हो रही वर्षा और नदियों के उफान से पंजाब और हरियाणा के कई जिले जलमग्न हो चुके हैं। इस समय ज्यादा समस्या पंजाब में बनी हुई है। हरियाणा से भी पंजाब में सहायता पहुंचाई जा रही है। कैथल के 100 युवाओं की टोली अब तक पंजाब के करीब 20 गांवों में पहुंच चुकी है। गांव-गांव जाकर पीड़ित लोगों को सूखा राशन बांट रहे हैं। ये युवा मुख्य रूप से फाजिल्का, फिरोजपुर, बोपुर मंड, सहजादा, जट्टा, सुल्तानपुर लोदी, डेरा बाबा नानक सहित कई शहरों और गांव में पहुंचे हैं।
इस कार्य में मुख्य रूप से राज ढांडा, जलज सैनी, आशीष शर्मा, अजय बैनीवाल, सोनू बैनीवाल, डाॅ. जितेंद्र गिल, विक्रम सहित पूरी टीम काम कर रही है। युवाओं की टीम ने घग्गर नदी के उफान पर होने से गुहला-चीका क्षेत्र के गांव भागल, डंडौता, रत्ताखेड़ा सहित अन्य गांव का दौरा किया है। वहां भी किसानों व ग्रामीणों से बातचीत की है। अगर किसी भी प्रकार की जरूरत किसानों व ग्रामीणों को होगी तो बिना देरी के पूरा किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।