Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जींद से चंडीगढ़ जा रही रोडवेज बस का कार सवार युवकों ने डेढ़ किमी तक किया पीछा, फिर जमकर चलाए ईंट-पत्थर; दो गिरफ्तार

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:52 PM (IST)

    जींद में हरियाणा रोडवेज की बस पर कार सवार युवकों ने पथराव किया जिससे बस के शीशे टूट गए और कुछ यात्रियों को चोटें आईं। बिना नंबर की कार में सवार युवकों ने बस का पीछा करते हुए चालक-परिचालक को गालियां भी दीं। पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    जींद में हरियाणा रोडवेज बस पर पथराव, दो गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जींद। हरियाणा रोडवेज की बस पर बुधवार सुबह कार सवार युवकों ने बस स्टैंड के पास पथराव कर दिया। एक ईंट बस के सामने वाले शीशे पर लगी, जिसमें चालक बच गया। कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है। बिना नंबर की कार में सवार युवकों ने बस का डेढ़ किमी तक पीछा करते हुए चालक-परिचालक को गालियां भी दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब चालक ने बस रोकी तो कार सवार युवक फरार हो गए। उसके बाद सवारियों को दूसरी बस में बैठाया और बस को सिविल लाइन थाने में ले जाकर मामले की शिकायत दी। पुलिस ने कार सवार पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आरोपित जींद के गांव रजाना निवासी दीपक और घिमाना गांव निवासी सोहित को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड पर युवकों की कहासुनी हुई थी।

    जिसके बाद युवकों ने देख लेने की चेतावनी दी थी। बस के आगे गाड़ी खड़ी करके मारी ईंट बस चालक गांव कंडेला निवासी अमित ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे किलोमीटर स्कीम की बस जींद बस स्टैंड से चंडीगढ़ के लिए निकली थी। बस स्टैंड से निकलते ही कार सवार युवकों ने पीछा करना शुरू कर दिया और गालियां देने लगे।

    जब सफीदों रोड के पास फ्लाईओवर पर बस चढ़ने लगी, तो युवकों ने फ्लाईओवर के नीचे से गाड़ी दौड़ाकर आगे खड़ी करते हुए ईंट फेंक कर मारी। एक ईंट चालक के सामने वाले शीशे पर लगी। इसके बाद चालक ने बस रोक दी, उसके बाद कार सवार युवक फरार हो गए। बस में करीब 50 यात्री थे। कार सवार युवकों के ईंट और पत्थरों से बस पर हमला करने से यात्री डर गए।

    पथराव के कारण बस का सामने और साइड का शीशा टूट गया। कांग्रेस नेत्री ने बनाई वीडियो इस बस में कांग्रेस सेवादेल की प्रदेशाध्यक्ष पूनम चौहान भी सवार थीं। उन्होंने बस पर हमला कर रहे युवकों की वीडियो बनाई थी।

    वीडियो बनाने के दौरान पूनम चौहान कहती हैं कि गाड़ी में बैठे युवकों ने हमारी बस पर हमला कर दिया है। पत्थर और ईंटें बरसा रहे हैं। सवारियों को चोट लगी है। बस में बहन-बेटियां भी बैठी हैं। गाड़ी वाले बस को जबरदस्ती रुकवा रहे थे। उनके साथ दूसरे यात्री भी वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि बस को थाने में ले जाओ।

    इस संबंधी डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि पांच युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया है। विवाद का कारण पूछने पर डीएसपी ने कहा कि पुलिस इस संबंध में आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

    कुछ यात्रियों को चोट आई है। पथराव के बाद यात्रियों को दूसरी बस से भेज दिया गया। मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। -राहुल जैन, महाप्रबंधक, रोडवेज विभाग