योगेश गोयल बने श्री श्याम मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान
श्री श्याम मंदिर प्रबंधक कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन किया। इसमें प्रधान पद की जिम्मेवारी प्रमुख समाजसेवी योगेश गोयल को दी गई। ...और पढ़ें

जासं, जींद : श्री श्याम मंदिर प्रबंधक कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन किया। इसमें प्रधान पद की जिम्मेवारी प्रमुख समाजसेवी योगेश गोयल को दी गई। इसके अतिरिक्त सुरेंद्र राखी को उपप्रधान, संजय गोयल को महासचिव, अनिल गुप्ता कोषाध्यक्ष, मुकेश बंसल को सहसचिव एवं अशोक सेतिया को प्रेस सचिव की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हुए प्रमुख समाजसेवी रामप्रकाश काहनोरिया, डा. रामधन जैन, कृष्ण गोयल, वरुण गर्ग, संजीव जिदल, संदीप गर्ग, नवीन गोयल, कैलाश बिहारी जिदल व आकाश गोयल को 15 सदस्य कार्यकारिणी कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया। नवनियुक्त प्रधान योगेश गोयल ने संस्था के सभी आजीवन सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
युवक का अपहरण करके मारपीट, चार पर मामला दर्ज
नरवाना : शहर के हरिनगर में रिश्तेदार को छोड़े गए एक युवक का अपहरण करके उसके साथ मारपीट करने व जातिसूचक गाली देने पर चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रामदासिया मोहल्ला निवासी विरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 27 जून को अपने चाचा के लड़के का मोटरसाइकिल लेकर रिश्तेदार को हरिनगर में छोडऩे के लिए गया था। वह बाहर मोटरसाइकिल छोड़कर घर के अंदर चला गया। इतने में सलिद्र व अंकित बाइक पर आए और उसका मोटरसाइकिल लेकर जाने लगे। जब वह बाहर आया तो सामने से राममेहर व सुशील भी आ गए। अंकित व सलिद्र ने उससे बाइक की चाबी ले ली और उसको भी जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। जिसके बाद वे मोटरसाइकिल सहित उसको हाउसिग बोर्ड के दफ्तर में ले जाकर उसके साथ मार-पिटाई की। बाद में स्वजनों ने मौके पर पहुंचकर उसे छुड़वाया। पुलिस ने इस मामले में सलिद्र, अंकित, राममेहर, सुशील के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।