डाहौला की महिलाओं ने एक्सईएन कार्यालय पर मटके फोड़ कर जताया रोष
डाहौला गांव की महिलाओं ने पेजयल समस्या को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के बाहर मटका फोड़कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। महिलाओं ने गांव में पानी नहीं मिलने से विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप भी लगाए और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जागरण संवाददाता, जींद : डाहौला गांव की महिलाओं ने पेजयल समस्या को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के बाहर मटका फोड़कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। महिलाओं ने गांव में पानी नहीं मिलने से विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप भी लगाए और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिला कमला, नीलम, सतीश, राजकुमार, मुकेश, ज्योतिराम, धर्मबीर, रमेश, राजेश, बालकिशन, बिजेंद्र, पालाराम, पूर्ण, कश्मीरी, पंकज, रामकुमार, सचिन, पिकी, पंकज, बलबीर सिंह, साहिल, कमलेश, जय भगवान, सुमन, कृष्ण, सोमबीर, ओमप्रकाश, दिनेश ने कहा कि उनके गांव में पेयजल सप्लाई के लिए पाइप तो दबाए गए हैं। लेकिन पानी नहीं आता। पाइप लाइन के अंदर पाइप फंसाई हुई हैं, जिन्हें बार-बार कहने पर भी निकाली नहीं जा रही है। यह पाइप जेई की मिलीभगत से लगी हुई है और कुछ जगह पाइप दबाई ही नहीं गई है। उन्होंने अधिकारियों से पाइप दबाने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि दुर्गा पट्टी मुहल्ला के तलाब के पास एक जोन बनाया जाए। अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो कोई भी बड़ा कदम उठा सकते हैं।
की जाएगी कार्रवाई : एक्सईएन
एक्सईएन संजय शर्मा ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। वह इस पर संबंधित अधिकारियों से बात कर जल्द दूर करवा देंगे। अगर उक्त कर्मचारी की मिलीभगत होगी, तो उसके कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।