जीत से भाजपा को जिले में मिली ऑक्सीजन
जींद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. कृष्ण मिढ़ा की जीत से पार्टी को पूरे जिले में ऑक्सीजन मिल गई है। वर्ष 2014 के चुनाव में मोदी लहर में भी भाजपा जिले में मात्र एक सीट उचाना से ही जीत हासिल कर पाई थी, जबकि जुलाना में जमानत जब्त हो गई थी।
कर्मपाल गिल, जींद
जींद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. कृष्ण मिढ़ा की जीत से पार्टी को पूरे जिले में ऑक्सीजन मिल गई है। वर्ष 2014 के चुनाव में मोदी लहर में भी भाजपा जिले में मात्र एक सीट उचाना से ही जीत हासिल कर पाई थी, जबकि जुलाना में जमानत जब्त हो गई थी। अब जींद में भी पहली बार कमल खिलने से पार्टी नेताओं को पांचों हलकों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जग गई है।
बांगर का इलाका भाजपा के लिए हमेशा से बंजर रहा है। जिले में 2014 के चुनाव से पहले एक बार भी भाजपा खाता नहीं खोल पाई थी। यहां कांग्रेस व इनेलो का ही दबदबा रहता था। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव से पहले बांगर के मजबूत नेता चौ. बीरेंद्र ¨सह के भाजपा में आने से पहले पार्टी कुछ मजबूती मिली थी। लेकिन वह भी उचाना कलां हलके से अपनी पत्नी प्रेमलता को ही विधानसभा भेज पाए थे।
हालांकि उचाना के साथ जींद, नरवाना व सफीदों में भी पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इन तीनों हलकों में पार्टी दूसरे स्थान पर रही थी। उचाना से प्रेमलता ने 79764 वोट लेकर दुष्यंत चौटाला को 7480 वोटों से हराया था। सफीदों में भाजपा प्रत्याशी डॉ. वंदना शर्मा नजदीकी मुकाबले में निर्दलीय जसबीर देशवाल से 1422 वोटों से हार गई थीं।
उचाना से सटे नरवाना में भाजपा प्रत्याशी संतोष रानी ने 63014 वोट हासिल किए थे। इसमें बीरेंद्र ¨सह का काफी असर रहा था। बावजूद इसके वह इनेलो के पिरथी नंबरदार से 9152 वोटों से पीछे रही थी। पार्टी की सबसे बुरी गत जुलाना में हुई थी। यहां पार्टी प्रत्याशी संजीव बुआना की जमानत जब्त हो गई थी। बुआना को 1,23,602 वोटों में से मात्र 12 हजार 103 वोट मिले थे। अब राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जींद की जीत का असर पूरे जिले के विधानसभा क्षेत्रों में पड़ेगा।
पूर्व विधायक रामकिशन बैरागी कहते हैं कि जींद में मिढ़ा की बड़ी जीत से पूरे जिले के पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ऑक्सीजन मिल गई हैं। सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, नौकरियों में पारदर्शिता, दफ्तरों में भ्रष्टाचार में कमी से आम आदमी राहत महसूस कर रहा है। बैरागी कहते हैं कि मिढ़ा की जीत में यही बड़े कारण रहे हैं। हालांकि सत्ता में आने के बाद पार्टी ने जिले में संगठन का विस्तार किया है।
--------------------
भाजपा गांवों में संगठन मजबूत करेगी
उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. कृष्ण मिढ़ा को गांवों में 18163 वोट मिले हैं, जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला को 19344 वोट मिले हैं। इस तरह गांवों में दोनों की वोटों का अंतर मात्र 1181 रहा है, जबकि भाजपा को शहरों की पार्टी कहा जाता है। चुनाव के दौरान यही चर्चा थी कि गांवों में कांग्रेस व जेजेपी में मुकाबला होगा, लेकिन परिणाम आने के बाद गांवों में कांग्रेस को भाजपा से बहुत कम वोट मिले। भाजपा को भी गांवों से इतने वोट मिलने की उम्मीद नहीं थी। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन कहते हैं कि गांवों से मिले वोटों से हौसला बढ़ा है। जींद के लोगों ने भाजपा से शहरी पार्टी का ठपा हटा दिया है। अब हम गांवों में संगठन को और ज्यादा मजबूत करेंगे।
-------------------
गांवों के 49 बूथों पर कांग्रेस को पछाड़ा
भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला को 49 बूथों पर पछाड़कर बढ़त हासिल की है। इनमें से भी कई बूथ जाट बाहुल्य भी हैं। यानि भाजपा को नॉन जाट के साथ जाटों ने भी खूब वोट दिए हैं। यह कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी ¨चता की बात है।
सियासी विश्लेषक कहते हैं कि कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को जींद में उतारकर बहुत बड़ी गलती की। क्योंकि उनके पिता और खुद उन्होंने भी दस साल मंत्री रहने के दौरान जींद के लिए कुछ खास नहीं किया। चुनाव प्रचार के दौरान तो दूसरी पार्टियों ने इस बात का प्रचार भी लोगों के बीच में किया कि मंत्री रहने के दौरान रणदीप ने बीएंडआर के एसई कार्यालय को जींद से कैथल शिफ्ट कर दिया था।
-------------------
फोटो: 30
हे¨डग: फरीदाबाद में सीएम और दिल्ली में शाह से मिले मिढ़ा
जींद : जींद से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक शुक्रवार सुबह फरीदाबाद के लिए रवाना हो गए। वहां सूरजकुंड मेले के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने डॉ. मिढ़ा को गले लगाकर जीत की बधाई दी। इसके बाद मिढ़ा ने प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, जिला प्रधान अमरपाल राणा के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन भी मौजूद थे।
करीब 10 मिनट की मुलाकात में शाह ने मिढ़ा को बधाई दी और बराला से पूरे प्रदेश की राजनीतिक स्थिति के बारे में चर्चा की। शाह ने भी इस बात पर खुशी जताई कि पार्टी को शहर के साथ गांवों में भी अच्छे वोट मिले हैं।
-----------------------
फोटो: 31
हे¨डग: सोमवार-मंगलवार को धन्यवादी दौरे करेंगे दिग्विजय
जींद: जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जींद उपचुनाव में पार्टी की राजनीतिक जीत हुई है। चुनाव परिणाम ने पूरे हरियाणा को संदेश दे दिया है कि मौजूदा सरकार के कुशासन को चुनौती देने की क्षमता और इच्छाशक्ति सिर्फ जेजेपी में है। उन्होंने कहा कि वह सोमवार और मंगलवार को जींद विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे और दोनों दिन हलके के गांवों में लोगों का आभार जताने जाएंगे। दोनों ही दिन वे शाम का वक्त शहर में बिताएंगे और वहां के लोगों को व्यापक समर्थन के लिए धन्यवाद देंगे। धन्यवादी दौरे के दौरान वे लोगों से जानेंगे कि जेजेपी इस हलके के विकास के लिए आने वाले दिनों में किन मुद्दों पर आवाज उठाए। दिग्विजय ने कहा कि अब प्रदेश में आगे की राजनीति सत्ता पक्ष और जेजेपी के बीच रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।